CRIME NEWS : पुत्र ही निकला माता-पिता और भाई का क़ातिल
1 min readREPORT BY PARDEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS I
ट्रिपल मर्डर का खुलासा जिले की पुलिस करने में कामयाब हो गई है I खुलासे से जो जो बातें सामने आयी लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि कैसे अपना ही खून अपने खून के रिश्तों को कलंकित करने का कार्य करता है I इस कहानी को सुन लोगों को हतप्रभ कर दिया I
घटना का अनावरण करते हुए गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ओम वीर सिंह ने बताया कि स्वाट/सर्विलांस व थाना नंदगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 07 जुलाई की रात्रि में कुसुम्हीकलाँ खिलवा में हुए सनसनीखेज तिहरे हत्याकाण्ड का 24 घण्टे के अंदर सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले बाल अपचारी को हिरासत में लेकर उसकी निशादेही पर आलाकत्ल बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई ।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के निकट पर्यवेक्षण में थाना नंदगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0 113/2024 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता 2023 का सफल अनावरण किया गया तथा घटना कारित करने वाले बाल अपचारी को नियमानुसार हिरासत में लेकर उसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल(धारदार खुर्पा) को बरामद किया गया ।
उल्लेखनीय है कि 08 जुलाई को वादी मुकदमा राम प्रकाश बिन्द द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दी गई कि मेरे छोटे भाई मुंशी बिन्द व उसकी पत्नी तथा उसके लड़के की रात्रि में सोते समय गाँव के राधे बिन्द व उसके सहयोगियों द्वारा हत्या कर दी गई है । इस सनसनीखेज घटना के अनावरण के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगण द्वारा, स्वाट सर्विलांस व थाना नंदगंज पुलिस को विशेष रूप से निर्देशित किया गया था।
उक्त घटना का संयुक्त टीमों द्वारा स्थानीय अभिसूचना, विभिन्न लोगों से पूछताछ एवं परिस्थितिजन साक्ष्यों के आधार पर 24 घण्टे के अंदर सफल अनावरण कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना पर बाल अपचारी का बयान
पूछताछ पर बाल अपचारी द्वारा बताया गया कि मैं अपने गाँव की एक लड़की से करीब 02 साल से दिलों जान से प्यार करता था और उससे शादी करने के लिए तैयार था। लड़की भी मुझसे बेहद प्यार करती थी और वह भी मुझसे शादी करने के लिए तैयार थी, लेकिन मेरे माँ-बाप व मेरा भाई मुझे लड़की से शादी न करने के लिए बराबर दबाव बनाते थे।
06 जुलाई को भी उन लोगों द्वारा मुझे मारा-पीटा गया और मेरे मोबाईल को तोड़ दिया गया । तभी से मैं कुण्ठित था और इन लोगों को रास्ते से हटाने के लिए मन बना लिया था और 07.07.2024 को मैंने सोते समय पहले पिता, फिर माता, फिर भाई की गला काटकर हत्या कर दिया ।
घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष नंदगंज मय टीम थाना नंदगंज व प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम जनपद गाजीपुर।