ऐसी कड़की बिजली कि बुझ गए दो घरों के चिराग
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
मानसून के इंतजार में किसान आकाश में टकटकी लगाये देख रहा है I मौसम के विभाग के अनुमान के अनुसार आज सुबह से ही आकाश में बादल घिरने लगे लोगों को आस लगी कि बरसात होगी I दोपहर में अचानक हवाओं के साथ बरसात शुरू हुई I
लेकिन यह बरसात दो परिवारों के लिए आफत बन गई I घिरे बादलों के बीच में अचानक ऐसी बिजली कड़की कि दो घरों के चिराग ही गुल हो गये I पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है I इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है I
जिले के जामो थाना अंतर्गत रामशाहनाऊपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो मौसेरे भाईयो की मौत हो गई। युवकों की मौत के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है एवं गांव में कोहराम मच गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूरे सुब्बा पांडेय मजरे रामशाहनाऊ पुर गांव निवासी मुकेश कुमार पासी (28) पुत्र नगेस्वर पासी उम्र मंगलवार सुबह अपने खेतो में कृषि कार्य करने के लिए गया था। वही उसने अपने मौसेरे भाई रंजीत कुमार पासी (25) पुत्र राम समुझ निवासी लोरिकपुर को फ़ोन करके कृषि कार्य में सहयोग करने के लिए बुला लिया। दोपहर एक बजे के करीब तेज गर्जना के साथ बारिश होने लगी।
बारिश से बचने के लिए दोनों युवक पास के बाग में पेड़ के नीचे खड़े हो गए। बारिश तेज होने एवं आकाशीय बिजली गिरने से दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।बाग के बगल में आम की रखवाली कर रहे बच्चों के द्वारा आवाज करने पर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों की मदद से हल्का संजीव कुमार की मौजूदगी में दोनो युवकों को एम्बुलेंस से सीएचसी जामों ले जाया गया I
जहां मौजूद डाक्टर योगेन्द्र कुमार सिंह ने दोनो युवकों को मृतक घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दोनो युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाता था रंजीत
मृतक रंजीत के पास खेती के नाम पर दस बिस्वा पट्टे की जमीन है वह अपने पिता राम समूझ के साथ मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाता था। उसके कंधों के ऊपर बहन सुनीता (18) की शादी के अलावा मां बाप की ज़िम्मेदारी थी। रंजीत की मौत के बाद बहन सुनीता रो रो कर बेहोश हो जाती है।
एक साल पूर्व हुई थी मुकेश की शादी
मृतक मुकेश की शादी एक साल पहले मुसाफिरखाना थाना के एक गांव से हुई थी मुकेश की मौत की खबर सुनते ही पत्नी पूजा का रो रो कर बुराहाल है।मुकेश की मां विदना समेत अन्य परिजन गमगीन है।