BRIBERY CASE : रिश्वत खोरी मामले में दो दरोगा व एक आरक्षी को एसपी ने किया निलंबित
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिले के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने लापरवाही व उत्कोच के सम्बन्ध में थाना इन्हौना में नियुक्त 02 उपनिरीक्षक व 01 मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है I
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार थाना क्षेत्र इन्हौना अंतर्गत शेखन गांव के मारूफ अहमद अपने पट्टे की जमीन पर जेसीबी से मेडबंदी करवा रहे थे कि तभी थाने से पुलिस कर्मी पहुंच गए और जेसीबी चलवाने के एवज में पैसा मांगने लगे I उसने जब उनकी मांग नहीं मानी पुलिस कर्मियों ने जेसीबी को लाकर थाने में बंद कर दिया I
शिकायतकर्ता द्वारा अपने पट्टे की जमीन पर चलवाये जा रहे जेसीबी के एवज में उत्कोच करना तथा मैनेज न करने पर जेसीबी को थाने पर लाकर बन्द करने सम्बन्धी सोशल मीडिया के एक्स पर वायरल हो गया I
पोस्ट का संज्ञान लेते हुए प्रथमदृष्टया जांच में दोषी पाये जाने पर थाना इन्हौना जनपद अमेठी पर नियुक्त उ0नि0 वीरेन्द्र राय उ0नि0 अमरचन्द्र शुक्ला व मु0आ0 जनार्दन सिंह को पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है व सम्पूर्ण प्रकरण की विस्तृत जांच क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना को दिया गया है ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई कार्यवाही से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है I भ्रष्टाचार को लेकर विभाग सवालों के घेरे में आ रहे थे I खनन को लेकर अवैध उगाही ख़बरें अक्सर ही सुनने को मिल रही थी I एसपी के इस कदम ने जनता में विश्वास जगा है I