प्रियंका गांधी ने ऐसा क्या कहा कि कार्यकर्ताओं के भी छलके आंसू !
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
राजीव गाँधी की कर्मभूमि अमेठी है,जो पवित्र है । उसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा पवित्र है। एक गांव एक लोगो को 40 वर्ष से जानते हैं,कौन परिवार का समाज कैसा है। गुरुवार की देर शाम अमेठी संसदीय क्षेत्र के तिलोई विधानसभा अंतर्गत ओदारी में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी ने कही।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। अपने भाषण के दौरान उन्होंने राजीव गांधी के समय की अमेठी, उनकी यात्राएं, उनकी शहादत और अमेठी के साथ सेवा व समर्पण भरे रिश्ते की यादों को साझा किया। इस दौरान सामने बैठी जनता भी भावुक हो गई।
आखिर में उन्होंने कहा, अमेठी मेरा वो परिवार है, जिसके साथ भावनात्मक रिश्ता है, यह रिश्ता कभी नहीं टूटेगा। कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा, आपने पहले भी कठिन परिस्थितियों में चुनाव जीता है। पूरा जोर लगाइए और जीत कर दिखाइए। मैं यहां आई हूं, आपके साथ मिलकर लडूंगी और यह चुनाव जीतकर दिखाऊंगी। उन्होने पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखे कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम को किसी छप्पर वाले के घर जाते नही देखा। किसी भी से मिलते नही देखा, वोट लिया तो मदद भी करनी चाहिए ,सच्चाई को लाना होना।
पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी ने देश के कुर्बानी दी, लेकिन पीएम कैसी बात करते है। राजीव गाँधी ने देश के लिए कुर्बानी दी । लेकिन पीएम उन्हे गद्दार कहा है। इन्दिरा गाँधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए, ऐसे लोग राष्ट्र भक्त है। श्रीमती गांधी ने कहा कि अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा अपने बल पर दिया। लेकिन आज हमारे युवा बेरोजगार है। इसे बदलना होगा, कुछ कमी रही। लेकिन कुछ समय के लिए है ,लेकिन मेरा पवित्र रिश्ता अमेठी से है। इसे तोड़ नही सकते। क्योकि अमेठी के लोग मेरे थे और रहेंगे।
इस अवसर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर गुलाम मुहम्मद मीर,कांग्रेस पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल,कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल,कांग्रेस किसान जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी,सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव,सपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह,पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी,पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रेम नारायण तिवारी,प्रदेश कांग्रेस महासचिव योगेन्द्र मिश्र , आप जिलाध्यक्ष हरि शंकर जायसवाल, विमलेश सरोज, मोहम्मद नईम,प्रियंक हरि बिजय तिवारी ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल, ब्लाक प्रमुख भेटुआ सदाशिव यादव आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन आई पी श्रीमाली ने किया।
डेढ़ दर्जन भर बसपा पदाधिकारी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल
बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व लोकसभा संयोजक हरिद्वार सिंह के साथ आज कई नेता कांग्रेस में हुए शामिल कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल जी नें आज केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज मे बसपा नेता हरिद्वार के साथ क्षेत्र के 15 से अधिक नेता कांग्रेस में आस्था जताते हुए बसपा छोड़ कांग्रेस मे शामिल हुए ।
मनोज कुमार पासवान पूर्व जिला संयोजक ओमप्रकाश तिवारी, इंद्रपाल द्विवेदी, अनिल मौर्य पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं बसपा विधानसभा संयोजक, दुर्गेश प्रजापति, विन्द राज सरोज, पवन सोनी, कपिल देव शुक्ल, राजू द्विवेदी, पंकज तिवारी, संदीप सिंह,कमलकांत सिंह कंधई यादव, कुलदीप यादव, हेमंत लाल शामिल हुए और कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा की जीत को आगे बढ़ाने का वादा किया ।