BIHAR ELECTION : बिहार के विकास में केंद्र का अहम सहयोग – नीतीश कुमार
1 min read

विशेष रिपोर्ट : रवि नाथ दीक्षित
बिहार, प्रदेश।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश की प्रगति अब तेज रफ्तार पकड़ चुकी है और इसमें केंद्र सरकार की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है। जुलाई 2024 के बजट में बिहार को अतिरिक्त आर्थिक पैकेज मिला है, जिसके अंतर्गत सड़क परियोजनाओं, औद्योगिक ढांचे को सुदृढ़ करने, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने, पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहित करने, बाढ़ नियंत्रण, मखाना उद्योग की यूनिट स्थापित करने तथा खेलो इंडिया जैसी योजनाओं के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई गई है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले पांच वर्षों में राज्य सरकार का उद्देश्य एक करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार का अवसर मुहैया कराना है। वे शनिवार को भोजपुर जिले के जगदीशपुर उच्च विद्यालय के मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यह सभा उनकी परिभ्रमण यात्रा का हिस्सा थी, जिसमें बक्सर, बिहिया और जगदीशपुर के विभिन्न कार्यक्रम शामिल थे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी भी मंच पर मौजूद रहे।
‘वापस नहीं जाएंगे उधर’
नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से जेडीयू और भाजपा मिलकर बिहार की तस्वीर बदल रहे हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि पहले की सरकारें विकास के बजाय अव्यवस्था और अराजकता फैलाने में व्यस्त रहती थीं। उन्होंने जोड़ा— “हमसे दो बार गलती हुई थी, लेकिन अब हम वहां की ओर नहीं जाएंगे।”
उन्होंने 2020 विधानसभा चुनाव में किए गए 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार के वादे का जिक्र करते हुए कहा कि अब तक 29 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार और सरकारी नियुक्ति दी जा चुकी है।
विपक्ष को घेरते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से पहले बिहार की हालत यह थी कि अंधेरा होते ही लोग घरों से बाहर निकलने से कतराते थे। उस समय न सड़कें सही थीं, न बिजली-पानी, न शिक्षा और न ही स्वास्थ्य सुविधाएं।
भोजपुर को 754 करोड़ की योजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री ने भोजपुर जिले में कुल 432 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन योजनाओं की लागत लगभग 754 करोड़ रुपये है। सबसे पहले वे बिहिया चौराहा पहुंचे, जहां लगभग 300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसके बाद जगदीशपुर के नयका टोला बस पड़ाव मैदान में 454 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास रिमोट दबाकर किया गया।
योजनाओं के स्टालों का अवलोकन
जगदीशपुर में कार्यक्रम शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए 10 स्टालों का निरीक्षण किया। इनमें जीविका, समाज कल्याण, ऊर्जा, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, आपदा प्रबंधन, पंचायती राज समेत कई विभाग शामिल थे।
उन्होंने लाभार्थियों से सीधी बातचीत की, योजनाओं की जानकारी ली और उनके अनुभव भी सुने।

