POLITICLE NEWS : पीएम मोदी बर्थडे पर सेवा पखवाड़ा, अमेठी में चुनावी रणनीति बनी”
1 min read

रिपोर्ट- लोकदस्तक संवाददाता
अमेठी उप्र।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा कार्यशाला सम्पन्न हुआ। जनपद अमेठी में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा रणनीति बनाई गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी, जनपद अमेठी द्वारा “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री भाजपा शंकर गिरी उपस्थित रहे।
भाजपा प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी दी कि यह कार्यशाला न केवल सेवा पखवाड़ा के उद्देश्यों को रेखांकित करने हेतु आयोजित की गई थी, बल्कि जनपद अमेठी में आगामी पंचायत चुनाव 2025 को दृष्टिगत रखते हुए संगठनात्मक रणनीति और बूथ प्रबंधन पर भी गंभीर विमर्श किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक मटियारी चन्द्रप्रकाश मिश्र, निवर्तमान जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, जिला महामंत्री केशव सिंह, तथा भाजयुमो जिलाध्यक्ष विषुव मिश्रा मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित द्वारा किया गया।कार्यशाला को राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह,राकेश त्रिपाठी ने सम्बोधित किया। कार्यशाला में प्रदेश मन्त्री शंकर गिरी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जनकल्याणकारी प्रयासों, सेवा कार्यों और उनके जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। साथ ही, पंचायत चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने हेतु ग्राम स्तर तक सक्रिय जनसंपर्क अभियान चलाने, युवा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने और स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता देने पर बल दिया गया।
यह कार्यशाला भाजपा की “सेवा ही संगठन” की भावना को जनपद अमेठी में मजबूती से स्थापित करने और आगामी चुनावों में पार्टी को सशक्त बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल सिद्ध हुई।