AYODHYA UPDATE : मां ज्वाला महोत्सव के समापन दिवस पर भक्ति और संस्कृति का संगम
1 min read

रिपोर्ट -प्रवीण कुमार सिंह
अयोध्या, उप्र ।
मां ज्वाला महोत्सव के तृतीय दिवस का शुभारंभ तेजस्विनी के मधुर गायन से हुआ, जिसने सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया। तदुपरांत पूज्य सुश्री नवल किशोरी जी ने मां के ममता भाव, महिषासुर मर्दिनी, मां दुर्गा, मां काली तथा शबरी मां के विविध स्वरूपों के माध्यम से मां शक्ति का दिव्य वर्णन किया। उन्होंने कहा कि “मां से ही संस्कारों का निर्माण संभव है।”
इसके पश्चात भारत माता की आरती संपन्न हुई, जिसमें उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। पंडित ज्वाला प्रसाद शोध संस्थान के निदेशक डॉ. सत्य प्रकाश मिश्रा ने मां के भजनों की अनुपम प्रस्तुति देकर भक्तिरस से वातावरण को सराबोर कर दिया।
इसके उपरांत सूचना विभाग की कलाकार प्रकृति यादव एवं उनके दल ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विवेक पांडे, रुद्राक्ष करमचंद देहाती, सोनू सांवरिया, बृजमोहन तिवारी, चंद्रशेखर तिवारी, प्रत्यूष पाण्डेय तथा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज के कलाकार जितेंद्र यादव एवं उनके दल ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।
महोत्सव के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए पाँच विभूतियों को मां ज्वाला रत्न सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया —
हिमांशु मोहन – IAS परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु
डॉ. रामजी वर्मा – चिकित्सा क्षेत्र
गयादीन साजन – संगीत क्षेत्र
शीतला प्रसाद यादव – शिक्षा क्षेत्र
राजेंद्र कुमार पांडेय – पत्रकारिता क्षेत्र
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मिल्कीपुर के विधायक श्री चंद्रभानु पासवान ने कहा कि “मां ज्वाला फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह महोत्सव केवल भक्ति का नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने का प्रतीक है। इसमें सम्मिलित होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”
भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे ‘खुन्नू’ ने कहा कि “मां ज्वाला महोत्सव आने वाले वर्षों में प्रदेश स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाएगा।”मां ज्वाला फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने सभी अतिथियों एवं कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “मां ज्वाला महोत्सव की प्रस्तुतियाँ समाज में सकारात्मक परिवर्तन और सार्थक परिणाम देने वाली हैं।”
इस अवसर पर विदेश संपर्क विभाग भाजपा के क्षेत्रीय संयोजक इंजीनियर रवि तिवारी, तक्षशिला IAS कोचिंग संस्थान के प्रबंधक संतोष मिश्रा, राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, राधेश्याम त्यागी,चंद्रप्रकाश पांडे, सत्यनाम सिंह, मीना सिंह, पारसनाथ पांडेय (एडवोकेट), ज्ञान स्वरूप सिंह, गौतम पांडे, चंद्रशेखर तिवारी,सुशील मिश्रा,धर्मेंद्र सिंह, लालजी शर्मा, पंडित दुर्गेश बाबू, सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
महोत्सव के सफल संचालन में सचिव संतोष गुप्ता, उपाध्यक्ष मांडवी तिवारी, कोषाध्यक्ष पंकज मिश्रा, प्रबंधक प्रशांत शुक्ला, कार्यक्रम प्रभारी पंकज पांडे, विकास रावत, अंशुमान श्रीवास्तव, रवि शर्मा, मनीष कुमार, सुमन सिंह, श्वेता सिंह, सरला तिवारी, दीपिका तिवारी, सोनी सिंह आदि का विशेष योगदान रहा। महोत्सव में भक्ति, संस्कृति और समाजसेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला।

