ROAD ACCIDENT : सड़क दुर्घटना में पिता समेत दो की मौत,पुत्रियों की हालत नाजुक
1 min read

रिपोर्ट- लोकदस्तक संवाददाता
अमेठी, उप्र।
शनिवार देर शाम रायबरेली अयोध्या राजमार्ग पर पूरे उमरवल गांव के निकट दो बाइको की भिड़ंत में बाइक सवार पिता समेत दो की मौत हो गई। दुर्घटना में अपने पिता के साथ मामा के घर जा रही दो सगी बहने गंभीर रूप से घायल हो गई जिसमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसका इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा है। देर शाम घटित हुई इस हृदयविदारक घटना ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया। दुर्घटना में जान गंवाने वाले परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मोहनगंज थाना अंतर्गत पूरे कोहली मजरे चिलूली गांव निवासी पवन मिश्रा उर्फ देवाशीष मिश्र शनिवार को बाइक से अपनी दो बेटियों को लेकर जगदीशपुर के गाजनपुर दुआरिया स्थित ससुराल जा रहे थे। रास्ते में शंकरगंज पुलिस चौकी के आगे उमरवल गांव के पास जगदीशपुर की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल की आमने सामने भिडंत हो गयी। घटना में पूरे धरकारन मजरे मेढउना निवासी द्वारिका प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि पवन को ट्रामा सेंटर जगदीशपुर इलाज के लिए जाया गया।
दुर्घटना में घायल पवन की दोनो बेटियों संध्या और शालिनी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लोधवरिया में भर्ती कराया गया। ट्रामा सेंटर जगदीशपुर में भर्ती पवन मिश्रा की हालत नाजुक देखते हुए डाक्टरों उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही पवन मिश्रा ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना में घायल पवन मिश्रा की छोटी पुत्री शालिनी की हालत नाजुक बताई जा रही है।
डॉक्टरों ने उसे भी इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया है। मृतक पवन मिश्रा की पत्नी शीतल मिश्रा उत्तर प्रदेश पुलिस में सीतापुर मे तैनात है।

