POLITICAL NEWS : अमेठी के जन जन से पारिवारिक रिश्ता – के एल शर्मा
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
गौरीगंज विधानसभा के ब्लाक गौरीगंज सैंठा संगठनात्मक बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के पहुंचने पर क्षेत्र के प्रधान पूर्व प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य, समाजसेवी एवं गणमान्य जनों नें पहुंचकर बधाई एवं जीत की शुभकामनाएं दी ।
श्री शर्मा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी क्षेत्र से बड़ा पुराना रिश्ता रहा और बडी पवित्रता के साथ लगभग 43 वर्षों निर्वहन कर रहा हूं । आप सबके साथ रहकर देखा कि अमेठी को भारत रत्न राजीव गाँधी, सोनिया जी और अपने नेता राहुल गाँधी जी कितने बड़े बड़े कार्य किये एवं अमेठी की पूज्य जनता के सम्मान,सुरक्षा,सेवा में सदैव अग्रणी रहा हूं ।
वर्तमान सांसद द्वारा अमेठी विकास से जहाँ कोसो दूर रही वहीं डर,भय और अराजकता को बढ़ावा दिया । अभी दो दिन पहले गौरीगंज में कांग्रेस साथियों की गाड़ियों के शीशे तोड़े गये कुछ लोग घायल भी हुए। अमेठी कभी ऐसी नही सभी को जनप्रतिनिधि से पूछने और बात करने का अधिकार है। नफ़रत का जो जहर फ़ैला रही है। इससे आहत समाज और अमेठी परिवार को इनकी अहंकारी मानसिकता का जबाब देने का वक़्त आ गया है ।
श्री शर्मा ने कहा कि अमेठी पूछती है कि आप 10 वर्षों से मंत्री हैं कितने शिलान्यास और लोकार्पण किये हैं । राहुल गांधी जी के द्वारा प्रस्तावित व मंजूर कार्यों को अपना बताने के अतिरिक्त आप जिन मंत्रालय की मंत्री रही उस मंत्रालयों से संबंधित संसदीय क्षेत्र में क्या कोई कार्य हुआ है। अब यह स्पष्ट है कि ज़ब देश के प्रधानमंत्री ही गरीबो के बारे में नहीं सोचते तो उनके सांसद और मंत्री से जनता क्या अपेक्षा रखेगी
ब्लॉक शाहगढ की बैठक मे माँ विंध्यवासिनी मैरिज लान भनियापुर में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से बूथ स्तर पर बृहद चर्चा के साथ चुनाव की नब्ज टटोलते हुए कांग्रेस की नीतियों और मैंनेफेस्टो को घर घर तक पहुंचाने को कहा।
जामो ब्लाक के पूरे दुबे गोगमऊ में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे जहाँ उपस्थित लोग वर्तमान सांसद के रवैये से दुःखी लोगो ने कहा कि अमेठी में कभी ऐसी स्थिति नही थी जो आज है। पूरे अमेठी में नफ़रत और अराजकता को मिटाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा का मदद करने का आश्वासन दिया ।