जनता को झूठ के सहारे गुमराह कर रही है डबल इंजन की सरकार- प्रमोद तिवारी
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
अमेठी लोक सभा क्षेत्र के ब्लॉक बल्दीराय के हलियापुर बाजार में राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी नें कार्यकर्ताओं से कहा कि डबल इंजन की सरकार लगातार झूठ के सहारे लगातार देश की जनता को गुमराह कर रही है किसान,नौजवान, मजदूर,महिलाओं पर इनकी गलत और जनविरोधी नीतियों के कारण तंग हाली का शिकार है ।
बल्दीराय संगठन बैठक से निकलकर ब्लॉक जगदीशपुर के रानीगंज में बूथ से लेकर ग्राम सभा न्याय पंचायत व ब्लॉक के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद बाजार शुक्ल के पूरे शुक्लन मवईया रहमत गढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा एवं राज्य सभा सांसद को पाकर कार्यकर्ता भावविभोर हो उठे । लोग गुंजायमान नारों से प्रमोद तिवारी एवं किशोरी लाल का भव्य स्वागत किया।
सेवा समर्पण सम्मान और विकास ही मेरा लक्ष्य- केएल शर्मा
मुसाफिखाना ब्लॉक कार्यकर्ता बैठक में मौजूद हज़ारों की भीड़ ने प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा का भव्य स्वागत किया । श्री शर्मा नें सम्बोधन का शुभारम्भ गाँधी परिवार के प्रति आभार और उपस्थित जनता जनार्दन से सदैव की भांति अमेठी के गौरव व सम्मान की रक्षा के लिए सतत अग्रणी अमेठी परिवार के साथ मेरा 43वर्षों से अधिक अटूट नाता रहा ।
पुराने प्रसंग की बात होते ही लोग भावुक हो उठे। भारी भीड़ में सिर्फ एक ही दर्द की झलक दिखी साथ ही लोगों में अपनेपन,पारिवारिक व पारम्परिक रिश्ते को अब कमजोर न होने देने की अहसास दिलाई।
कार्यक्रम स्थल अवध मैरिज लान कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि इंहौना से लेकर अलीगंज तक ही नही समूचे संसदीय क्षेत्र में कोई विकास नही हुआ, क्या कही एक ईंट रखी गयी है शिक्षा, चिकित्सा,उद्योग से संबंधित व कही भी कोई राष्ट्रीय संस्थान की नीव रखी हो तो बताएं ।
जनता के साथ अमेठी को भी हर तरह से कमजोर किया है कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के सभी गणमान्य लोग एवं इंडिया गठबंधन पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे और जीत का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में पूर्व विधानपरिषद सदस्य दीपक सिंह भी मौजूद रहे।