CRIME NEWS: 10 लाख के पाइप के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
प्रभारी निरीक्षक थाना मुंशीगंज मय हमराह व प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम अमेठी मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 77/24 धारा 379 भादवि थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी से संबंधित अभियुक्तों की तलाश व देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टिकरी के पास एक डीसीएम खडी है जिसमें पाइप लदी है उक्त सूचना पर मौके पर पहुंच कर देखा गया तो टिकरी के पास डीसीएम संख्या एचआर 37 ई 3691 खड़ी मिली जिसमे 02 व्यक्ति बाहर व 03 व्यक्ति गाडी के अन्दर बैठे हुए है ।
उक्त संदिग्ध व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम रिंकू कन्नौजिया पुत्र राजकुमार निवासी पूरे दीवान थाना रौनाही जनपद अयोध्या उम्र 30 वर्ष ,अजीत सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी ग्राम सेहरी थाना कूड़ेभार जनपद सुलतानपुर उम्र 35 वर्ष बताया, राजेन्द्र जायसवाल पुत्र मंगूर राम जायसवाल निवासी ग्राम शिवगंज थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र 50 वर्ष, इरशाद पुत्र इस्लाम अली नि. गोंच थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद उम्र 28 वर्ष ,धर्मेन्द्र दूबे पुत्र स्व0 सोहिल दूबे निवासी ग्राम सुगही तिवारी टोला थाना रविन्द्र नगर जनपद कुशीनगर उम्र 30 वर्ष बताया ।
तलाशी से अभियुक्त रिंकू सिंह के कब्जे से 01 तमंचा 03 कारतूस 12 बोर व अभियुक्त इरशाद के कब्जे से 01 तमंचा 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । वाहन डीसीएम व उसमे लदे पाइप से संबंध में पूछने अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग 29/30 मार्च को रात्रि में ग्राम मनीरामपुर के पास खेतों मे पड़े जल निगम के ठेकेदार की पाइपों को अपने साथियों अजीत सिंह राजेन्द्र जायसवाल इरशाद (चालक टाटा डीसीएम सं0 यू0पी0 83 सीटी 7650) व धर्मेन्द्र दूबे (दूसरी टाटा डीसीएम नम्बर HR 37 E3691 के ड्राइवर) के साथ मिलकर चोरी करके पाइपों को इन्हीं दोनों गाड़ियों में लाद लेतें हैं I
फिर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाकर फर्जी कम्पनी के नाम पर रजिस्टर्ड कम्प्यूटराईज टाईप शुदा जीएसटी नम्बर का कूटरचित बिल बनाकर चोरी किए हुए पाइपों को बेंच देते हैं और बेंचने के बाद जो पैसे मिलते थे उसको हम लोग आपस में बांट लेते थे । 29/30 मार्च की रात्रि में हम सभी लोग योजना बनाकर टाटा डीसीएम यू.पी. 83 सीटी 7650 से मजदूरों को किराये पर बुलाकर जल निगम की पाइप बताकर और अपने आप को जल निगम का ठेकेदार बताकर चोरी से लदवा लिया था उसके बाद अपनी दूसरी टाटा डीसीएम नम्बर HR 37 E3691 पर लादकर बेचने के लिए भेज दिया था ।
कारण गिरफ्तारी बताते हुए पांचो अभियुक्तों मौके से समय करीब 02.50 बजे रात्रि में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । घटना में प्रयुक्त दूसरी डीसीएम संख्या यूपी 83 सीटी 7650 धम्मौर से लगभग 02 कि0मी0 दूर सुलतानपुर रोड के पास से बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।