अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में पुरस्कृत होकर बच्चों में छायी खुशी
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS ।
अमेठी। स्थानीय ब्लॉक के राजा भगवान बख्श सिंह नगर में स्थित राजर्षि रणञ्जय सिंह ग्लोबल स्कूल (आरआरएसजीएस) में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड के विजेता छात्र-छात्राओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के अनेक छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित नारायण शर्मा ने मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
अंतरराष्ट्रीय साइंस ओलंपियाड फेडरेशन द्वारा दुनिया के अनेक विद्यालयों में गणित ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की सभी कक्षाओं के अनेक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। शनिवार को साइंस ओलंपियाड फेडरेशन द्वारा जारी परिणामों में विद्यालय के विद्यार्थियों ने परचम लहराया। विद्यालय के 30 विद्यार्थियों को ‘गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस’ का पुरस्कार प्राप्त हुआ और इन छात्रों ने अंतर्राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय श्रेष्ठता सूची में भी स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित नारायण शर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हम बच्चों में गणित जैसे कठिन समझे जाने वाले विषय के प्रति छोटी कक्षाओं से ही प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे उनमें आधारभूत समझ की भावना एवं आत्मविश्वास विकसित किया जा सके। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये प्रतिभागी बच्चे हुए ऑलंपियाड में पुरस्कृत
कक्षा एक के छात्र विवान कुमार, अयांश सिंह और छात्रा दृश्या सिंह, कक्षा दो के छात्र अयांश जायसवाल, अद्विक शुक्ला, अधृत और तनुष जायसवाल, कक्षा तीन के विद्यार्थियों आर्यन श्रीवास्तव, शिवांश तिवारी और भाव्या सिंह, कक्षा चार के विद्यार्थियों सृष्टि सिंह, शाम्भवी त्रिपाठी तथा प्रबल, कक्षा पाँच के छात्र प्रखर मिश्रा, अनुग्रह प्रताप सिंह और सोमांश सिंह, कक्षा छह के विद्यार्थियों आयुष साहू, दिव्यांशु शुक्ला और सानवी अग्रवाल, कक्षा सात के विद्यार्थियों गौरांशी अग्रहरि, नमन कुमार तथा शाश्वत सिंह, कक्षा आठ के विद्यार्थियों श्रेयांक अग्रवाल, आयुष सिंह तथा अनंत श्रीवास्तव, कक्षा नौ के विद्यार्थियों हर्षित पाल, सृजल तिवारी, सम्राट सक्सेना और सुधांशु तिवारी तथा कक्षा दस की छात्रा यशस्वी सिंह को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।