डॉ ऋचा को मिला श्रेष्ठ शिक्षिका का सम्मान
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी की डा. ऋचा देवी परीक्षा प्रभारी/ प्रवक्ता इतिहास को सत्र.2023-2024 में उनके उत्कृष्ट एवं अतुलनीय शैक्षणिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है I
डा. ऋचा देवी द्वारा अधिकतम छात्र नामांकन, बोर्ड परीक्षा, प्रतियोगी परीक्षाएं समेत गृह परीक्षाएं एवं पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के समुचित एवं सक्रिय निष्पादन में महती एवं अग्रणी भूमिका हेतु विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ फूलकली गुप्ता एवं जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी रीता सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
डॉ ऋचा को यह सम्मान प्राप्त होने पर अभिभावकों सहित विद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं देते हुए अत्यधिक हर्ष प्रकट किया है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ फूलकली गुप्ता ने बताया कि यह सम्मान प्रत्येक शिक्षण सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली शिक्षिका को दिया जायेगा ।
सम्मान से गौरवांवित हूं-डॉ0 ऋचा देवी
पुरस्कार प्राप्त करने के बाद डॉक्टर ऋचा ने कहा कि यह अभिभूत करने वाला अवसर था यह सम्मान हर शिक्षक के लिए गौरव की बात है और गवर्नमेंट महसूस कर रहे हैं ।
डॉ0 ऋचा देवी को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा श्रेष्ठ शिक्षिका का सम्मान पुरस्कार देने के अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्या डॉक्टर फूलकली गुप्ता जिले के परीक्षा प्रभारी एवं वरिष्ठ लिपिक के राकेश कश्यप भी मौजूद रहे ।