शत प्रतिशत रहा लोक भारती कालेज का परिणाम
1 min readREPORT BY AMIT CHAWLA
LUCKNOW NEWS
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज उत्तर प्रदेश के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शनिवार की दोपहर को जारी किया गया I जिसमें एक बार फिर ल़डकियों ने लड़कों से बाजी मारी है। जिले के लोक भारती इंटर कॉलेज ,गीतापल्ली, आलमबाग के विद्यार्थियों का इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में भी परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा।
92.67% अंकों के साथ हाई स्कूल की छात्रा अंशु सर्वोच्च स्थान पर रही. वहीं साक्षी वर्मा को 84% शगुन त्रिपाठी को 83% तथा छात्र अश्वनी पांडेय को 80% अंकों के साथ बोर्ड परीक्षा में सफलता मिली ।इंटर की परीक्षा में दिव्यांशी चौरसिया को 88% पल्लवी को 87% रिया यादव ,गरिमा पांडेय, हर्षित तिवारी को 82% अंक हासिल हुए ।
प्रिंसिपल ममता दीक्षित ने सफल विद्यार्थियों को माला पहनकर सम्मानित भी किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कालेज की लखनऊ. लोक भारती इंटर कॉलेज ,गीतापल्ली, आलमबाग के विद्यार्थियों का इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में भी परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। जो कि सराहनीय है ।
कालेज के लिए गौरव की बात- प्रिंसिपल
कॉलेज की प्रिंसिपल ममता दीक्षित ने कहा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कॉलेज की छात्र-छात्राओं में बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने अभिभावकों के साथ-साथ कालेज एवं शिक्षकों को गौरवांवित करने का कार्य किया है I