वायुसेना चीफ ने पत्रकार डॉ0 रमेश ठाकुर को दिया उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान
1 min read
REPORT BY SENIOR CORRESPONDENT
NEW DELHI।
विज्ञान भवन में आयोजित हुआ ‘सिक्स सिग्मा लीडरशिप समिट
दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित सिक्स सिग्मा हेल्थ लीडरशिप समिट में पत्रकार डॉ0 रमेश ठाकुर को उनकी उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए एयर फोर्स प्रमुख, चीफ मार्शल वीआर चौधरी की अगुआई में ‘जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर’ से नवाजा गया।
इस मौके पर आईटीबीपी आईजी जसपाल सिंह, कारगिल में 17 गोली खाने वाले योद्धा परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव व तीनों फौज के शीर्षधिकारियों ने संयुक्त रूप से सम्मान दिया।
जनहित नागरिक पत्रकारिता के लिए हुए नामित डॉ0 रमेश ठाकुर
डॉ0 रमेश ठाकुर को ये अवार्ड उनकी सामाजिक-मार्मिक समस्याओं पर लेखन और कुरीतियों को कुरेदने व जनहित जागरूकता से वास्ता रखने वाली पत्रकारिता के लिए दिया गया। टीवी न्यूज़ चैनलों की डिबेट पर उनकी बेबाक टिप्पणी और निष्पक्ष पक्ष को देशवासी पसंद करते हैं। पब्लिक प्रवक्ता के रूप में मुद्दों और तर्कों के साथ वह मजबूती से अपनी बात रखते हैं।
बाल संरक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जाने जाते हैं डॉ0 रमेश ठाकुर
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में जन्में पत्रकार डॉ0 रमेश ठाकुर दिल्ली में रहकर पत्रकारिता करते हैं। वह लंबे समय से बाल संरक्षण क्षेत्र से जुड़े हैं। उनके काम को देखते हुए केंद्र सरकार ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की बॉडी निपसिड में सदस्य भी बनाया हुआ है। जहां वो बाल कल्याण से जुड़ी समस्याओं पर प्रतिभाग करते हैं।
एशिया की सबसे बड़ी निःशुल्क चिकित्सा वितरण सस्था सिक्स सिग्मा हेल्थ केसर जो दुगर्म पहाड़ी क्षेत्रों में धार्मिक श्रद्धालुओं को हेल्थ सुविधाएं मुहैया कराती हैं, के सीईओ डॉ प्रदीप भारद्वाज व डॉ0 अनीता भारद्वात ने डॉ0 रमेश ठाकुर का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में देश के नामी चिकित्यकों को भी सम्मानित किया गया।