ED RAID : पूर्व मंत्री गायत्री के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, बेटे अनुराग को किया गिरफ्तार
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
LUCKNOW/AMETHI NEWS।
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की गई। गायत्री प्रजापति और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ अवैध रेत खनन और आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में ईडी की कार्यवाही चल रही है ।
मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया हुआ है, जिसे लेकर ईडी अधिकारियों ने लखनऊ, अमेठी, मुंबई में 15 स्थानों पर छापेमारी की। अमेठी में ही गायत्री प्रसाद के परिवार और उनके करीबी गुड्डा देवी के आवास पर भी छापेमारी की गई I
ईडी अधिकारियों की टीम भोर सुबह 05 बजे ही पहुंच कर छापेमारी शुरू कर दी, जो शाम तक चलती रही I देर शाम को पूर्व मंत्री के पुत्र अनुराग प्रजापति को भी गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई I
बीती 16 जनवरी को हुई छापेमारी के दौरान एजेंसी को गायत्री प्रजापति और उनके बेटों द्वारा रियल एस्टेट कंपनियों में निवेश के सबूत मिले थे ।
सीक्रेट कमरे में मिला ये सामान
पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर में ईडी की छापेमारी के समय एक सीक्रेट कमरा भी मिला जिसमें पहले से ही ताला लटक रहा था I जिसे देख मौजूद अधिकारी चौंक पड़े । घरवालों से चाभी मांगने पर भी नहीं मिला। सीक्रेट रूम का ताला खोलने के लिए मिस्त्री बुलवाया गया I मिस्त्री बाबूलाल ने ताला तोड़ कर रूम खोल दिया। सूत्रों के अनुसार ईडी अधिकारियों को कई संदिग्ध फ़ाइलें हाथ लगी हैं I
पूर्व मंत्री गायत्री की पत्नी विधायिका महाराजी देवी हुई बीमार
ईडी की पूर्व मंत्री के घर चल रही छापेमारी के दौरान पूर्व मंत्री की पत्नी विधायिका महाराजी देवी अचानक बीमार हो गई। उन्हें लो ब्लड प्रेशर की समस्या हो गई। फैमली डॉक्टर मोहम्मद आजाद ने चेकअप और प्रारम्भिक ट्रीटमेंट किया। उसके बाद उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया I जिसके उपरांत महाराजी देवी को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया I
पूर्व मंत्री गायत्री के बेटे अनुराग प्रजापति को किया गिरफ्तार
देर शाम ईडी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति को अमेठी आवास विकास कालोनी से अपने साथ दबोच कर ले गयी। पूरे जिले मे ईडी की छापेमारी चर्चा मे छायी रही। पूर्व मंत्री 2017 से ही जेल में बंद हैं I
आय से अधिक सम्पत्ति रखने का गायत्री प्रसाद पर है आरोप
ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि गायत्री प्रजापति ने प्रदेश का खनन मंत्री रहते हुए अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया और अपने परिवार के सदस्यों, करीबी सहयोगियों और दोस्तों के नाम आय से अधिक संपत्ति अर्जित की, जो जो पूरी तरह से अवैध थी ।इसी को लेकर छापेमारी की जा रही है I
सपा का ईडी की कार्यवाही को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला
समाजवादी पार्टी ने पार्टी के X अकाउंट पर ईडी की कार्यवाही को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए लिखा है कि भाजपा अपनी हार के डर से विपक्ष के नेताओं/उनके परिजनों पर दबाव बना रही है,उन्हें झूठे मामलों में गिरफ्तार कर रही और इस तरह से भाजपा येन केन प्रकारेण चुनाव जीतना चाहती है।
खासतौर से विपक्ष के दलित पिछड़ा वर्ग के नेताओं/जनप्रतिनिधियों को या तो भाजपा खरीद रही या डरा रही या गिरफ्तार करवा रही है I प्रजापति समाज के बड़े सपा नेता गायत्री प्रजापति को भाजपा सरकार ने जेल में डाल रखा है और उनकी बीमार विधायक पत्नी को डराया धमकाया गया।
अब उनके बीमार बेटे को घर से घसीटकर ले जाना भाजपाई साजिश का पर्दाफाश कर रहा और भाजपा का डर बयां कर रहा है। अखिलेश यादव के PDA से भाजपा डरी हुई है और भाजपा के इस अत्याचारी ,अहंकारी और तानाशाही शासन को जनता समाप्त करेगी ।