हर हर बम बम के जयकारे गूंज उठे मंदिर व शिवालय, जलाभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं भारी भीड़
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS ।
महाशिवरात्रि का पर्व नर-नारी के पूजन का महापर्व है। भक्तो को इस महापर्व पर देवाधिदेव देव महादेव का पूजा और पाठ करके मनौती माॅगते है कि नेक काम करे। बाधा दूर हो।
शिवालय जगेश्वर नाथ मंदिर,शोभनाथन मंदिर धाम पिण्डोरिया,मुकुटनाथ मंदिर धाम ताला,श्रीशिव मंदिर धाम पुन्नपुर,पदनाभम मंदिर धाम टीकरमाफी, शंकर बूढ़े बाबा मंदिर जामों शिवालय पर बम-बम के साथ श्रद्धालुओ ने जलाभिषेक किया।
शिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओ ने उपवास किए। पूजा-पाठ किए। जिले में जगह -जगह विशाल भव्य मेले का आयोजन किया गया। लोगो ने मेले का खूब आनंद उठाया ।भेड , तीतर, बुलबुल की लड़ाई का मेले में दर्शको ने आनन्द उठाया।
चरखी झूला,रेलगाडी झूला,काला जादू का लोग भरपूर आनन्द उठाया। मेले मे लोगो को आने जाने के लिए ई-रिक्शा के सहारा सबसे बेहतर साबित रहा। महापर्व पर एक दूसरे को बधाई दी।
मनकामेश्वर शिव लिंग पर श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
तिलोई क्षेत्र के जमुरवा स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।सुबह से ही महिलाओं की भारी भीड़ लोटे में जल और बेलपत्र, भांग,धतूरा, फूल, अक्षत के साथ शिव मंदिर पर पूजा करने पहुंची।
तिलोई ब्लाक प्रमुख अर्चना सिंह और उनके पति और पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह मनकामेश्वर मंदिर पर जलाभिषेक किया और बड़ा सा घंटा पूजन के बाद बंधवाया।इसी के साथ क्षेत्र के दखिनवारा स्थित बिल्लेश्वर महादेव शिवलिंग पर भक्तों ने जलाभिषेक किया इसी के साथ करौका, अहुरी,तिलोई आदि स्थानों पर स्थित शिव मंदिरों पर महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।
शुक्रवार को भोर से मुसाफिरखाना क्षेत्र के कोछित गांव स्थित दंडेश्वर धाम पिंडारा के महादेवन मंदिर गुन्नौर के देवर्षि नारद धाम सहित विभिन्न स्थानों पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।भोर से शिव भक्तों ने स्नान कर अपने आराध्य देव देवाधिदेव महादेव को जलाभिषेक करते हुए सुख समृद्धि की कामना की ।
इसके साथ विभिन्न स्थानों पर महाशिव रात्रि पर्व के अवसर पर स्थानीय स्तर पर लोगों की भीड़ ने घरेलू उपयोग की वस्तुओ की खरीददारी की ।
ऐतिहासिक दंडेश्वर मंदिर में महाशिव रात्रि पर जलाभिषेक
आस्था व विश्वास के महापर्व महाशिव रात्रि के पावन अवसर क्षेत्र के कोछित गांव स्थित गोमती नदी के तट पर स्थित ऐतिहासिक दंडेश्वर् मंदिर पर महाशिव रात्रि की शुरुआत के साथ ही मुसाफिरखाना जगदीशपुर हलियापुर बल्दीराय सहित विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आदि गंगा गोमती में स्नान कर भगवान शिव को जलाभिषेक किया ।
बड़ी संख्या में आए शिव भक्तों की सुविधा व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल सिंह प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह सहित पुलिस विभाग के कर्मी मौजूद रहे।वही पिंडारा गांव स्थित महादेवन मंदिर में भी भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए भारी भीड़ उमड़ी। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए स्थानीय कोतवाली के पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
गुन्नौर के देवर्षि नारद धाम में भी स्थानीय लोगों ने आराध्य भोले शंकर को जलाभिषेक करते हुए सुख शांति व समृद्धि की कामना की । कस्थुनी पूरब के नाथूपुर गांव स्थित पर्यटन स्थल सिद्ध धाम मंदिर में भी स्थानीय लोगों ने जलाभिषेक किया।
मंदिरों और शिवालयों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे डीएम व एसपी
महाशिवरात्रि के के अवसर पर जिले भर के मंदिरों और शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही है I कई जगहों पर मेले का भी आयोजन हुआ I किसी अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी I
इन्हीं व्यवस्थाओं का जायजा लेने जिले की जिलाधिकारी निशा अनन्त एवं पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने जिले के दंडेश्वर मंदिर, तपेश्वर मंदिर सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल की I और श्रद्धालुओं से जानकारी ली कि जिससे किसी को कोई परेशानी न हो।