अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं कार्यरत शिक्षक दैनिक जीवन में योग अपनाये – अपर मुख्य सचिव
1 min read
SOURCE – NEWS OF INDIA (AGENCY)
LUCKNOW NEWS।
अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा एवं वित्त विभाग दीपक कुमार ने कृषि सहकारी स्टाफ प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ में माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं खेल में अभिरूचि रखने वाले शिक्षकों के लिए आयोजित 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर उन्होंने मेरठ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद एवं मीरजापुर मण्डल के जनपदों से आये प्रतिभागी शिक्षकों को दैनिक जीवन में योग की उपयोगिता एवं लाभ के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने शिक्षकों से माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं कार्यरत शिक्षकों को दैनिक जीवन में योग अपनाने हेतु प्रेरित करने के लिए आह्वान किया।
कार्यक्रम में महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा द्वारा विद्यालय में प्रार्थना-सभा के दौरान योग एवं ध्यान को अपनाये जाने पर बल दिया जाय, जिससे विद्यार्थियों में किशोरावस्था से ही समय प्रबन्धन, संतुलित एवं संयमित जीवन जीने का कौशल हो सके। शिक्षा निदेशक(मा0), डॉ0 महेन्द्र देव द्वारा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुए योग को जीवन का महत्वपूर्ण अंग बताया। उन्होंने यह भी कहा कि योग, मन-मष्तिस्क तथा जीवन को स्वस्थ और तनावमुक्त रखता है।
योग प्रशिक्षण, 03 चरणों में प्रत्येक जनपद से 01 महिला तथा 01 पुरूष शिक्षक अर्थात् कुल 150 शिक्षकों को 50-50 शिक्षकों का बैच बनाकर निर्धारित समय-सारणी के अनुसार समग्र योग साधना एवं अनुसंधान संस्थान, गोमतीनगर, लखनऊ, राजयोग एजूकेशन एवं रिसर्च फाउण्डेशन, गोमती नगर, लखनऊ के कुशल प्रशिक्षकों तथा कर्नल एस0 सहाय, लखनऊ द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
03 से 07 फरवरी तक प्रथम चरण, 08 से 12 फरवरी तक द्वितीय चरण तथा 13 से 17 फरवरी तृतीय चरण में शिक्षकों को योग प्रशिक्षण दिया जायेगा। योग प्रशिक्षण दिये जाने से प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों तथा अध्ययनरत विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का संवर्द्धन तथा उनके अन्दर एकाग्रता, ध्यान व सकारात्मक सोच विकसित होगा। योग प्रशिक्षण के उपरान्त मास्टर ट्रेनर्स द्वारा अपने जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
कार्यक्रम में डॉ0 अवधेश शर्मा, निदेशक, समग्र योग साधना एवं अनुसंधान संस्थान, गोमतीनगर, लखनऊ, बी0के0 राधा, प्रबन्धक, राजयोग एजूकेशन एवं रिसर्च फाउण्डेशन, गोमती नगर, लखनऊ तथा कर्नल एस0 सहाय, लखनऊ के अतिरिक्त माध्यमिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रदीप कुमार, मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ द्वारा किया गया।