धूमधाम से संपन्न हुआ कान्वेंट स्कूल का वार्षिकोत्सव
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जगदीशपुर के रानीगंज क्षेत्र में मंगलवार को डीजे कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने विविध रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ इलमारन जी. वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ इलमारन जी. ने दीप प्रज्वलन से किया। छात्राओं द्वारा गणेश वंदना ओर स्वागत गीत की सुंदर प्रस्तुति की गई। छात्रों ने विभिन्न गीतों पर समूह नृत्य भी प्रस्तुत किया। बेटी बचाओ शीर्षक पर एक प्रेरणादायक एकांकी की मार्मिक प्रस्तुति की गई जिससे सबकी आंखें नम हो गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ इलमारन जी. ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को एक अवसर प्रदान करते हैं जिससे वह अपने व्यक्तित्व का निर्माण कर सकें। उन्होंने कहा छात्र जीवन में मिलने वाले यह अवसर बहुत महत्वपूर्ण हैं। यह भविष्य में एक अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण करने में सहायक होते हैं। पुलिस अधीक्षक ने सभी छात्र- छात्राओं के सुंदर प्रस्तुति के लिए सराहना किया।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक व प्रबंधक धर्मजीत सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि डीजे कॉन्वेंट स्कूल सदैव से शिक्षा के उच्च मानडंडों को स्थापित करने के लिए दृढ़ संकल्प है। विद्यालय के वार्षिकोत्सव में सभी शिक्षकों को उनके सतत शिक्षण कार्य योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक मुसाफिरखाना अतुल सिंह व डॉ आशीष कुमार त्रिपाठी शामिल हुए। साथ ही इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रुचि मिश्रा, निदेशक एमडी शुक्ला, समन्वयक संजय मौर्य, एएच इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मानसिंह सहित विभिन्न गणमान्य अभिभावक एवं छात्र-छात्रऐं उपस्थित रहे।