नई शिक्षा नीति -2020 के शिक्षण माड्यूल पर केंद्रित रहीं शिक्षक संकुल बैठकें
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
मंगलवार को जिले के सभी विकास खंडों में शिक्षक संकुल बैठकों का आयोजन किया गया। संकुल बैठकों में नई शिक्षा नीति -2020 के अनुपालन में शिक्षण माड्यूल में हुए परिवर्तनों के फाइव प्वाइंट टूल किट पर विशेष चर्चा हुई। शिक्षकों ने भाषा, गणित और विज्ञान विषय के शिक्षण का प्रस्तुतीकरण किया गया।
स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को अभिभावकों के बीच डूर टू डूर सम्पर्क पर जोर दिया गया। ताला, कोरारी गिरधर शाह, रामदयपुर, खेरौना,रामगढ़, इस्माइलपुर न्याय पंचायत के एक एक विद्यालय में शिक्षक संकुल बैठकों का आयोजन शीतकालीन अवकाश के बाद हुआ।
संकुल बैठकों में प्रवाहपूर्ण पठन,पीयर लर्निंग,फाइव प्वाइंट टूल किट, अभिभावक सम्पर्क, गणित शिक्षण में पंचादि आदि विषय बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। भादर में कम्पोजिट विद्यालय भादर-1 में हुई बैठक में विषय बिंदुओं पर चर्चा के साथ शिक्षकों ने नवीन शिक्षण माड्यूल पर आधारित भाषा, गणित और विज्ञान विषय के कक्षा शिक्षण का प्रस्तुतीकरण भी किया।
संकुल शिक्षक देवांशु सिंह ने गणित शिक्षण में पंचादि शिक्षण तकनीक पर विस्तार से चर्चा की। दिलीप वर्मा ने कोशिका पाठ के टी एल एम आधारित शिक्षण , आशुतोष पाण्डेय ने भाषा शिक्षण और अंजू ने जोड़ की अवधारणा को कविता और प्रश्नोत्तरी माध्यम से शिक्षण का प्रस्तुतीकरण किया। संकुल बैठक का संचालन संकुल शिक्षक उमेश त्रिपाठी ने किया।
रामबरन , प्रमोद कुमार, उमेश कुमार ने भी बैठक के एजेंडे को आगे बढ़ाया। कम्पोजिट विद्यालय भादर-1 के इं प्र अ संजीव कुमार,ओम प्रकाश राव, ज्ञान चंद पांडेय, अवनीश वर्मा, सतीश शर्मा, कुसुम मिश्र, ब्रह्मा सुधा तिवारी, अखिलेश कुमार सिंह, विजय प्रताप, दिनेश यादव,नीतू सिंह, संध्या गुप्ता शिवकरन, लालती देवी आदि मौजूद रहे।
न्याय पंचायत इस्माइलपुर की संकुल शिक्षक बैठक इस बार प्राथमिक विद्यालय नगरडीह में आयोजित हुई। बैठक में एस आर जी राकेश कुमार मिश्र,वरिष्ठ संकुल शिक्षक इंद्रपाल गौतम, रोहित प्रताप सिंह, प्रीती जायसवाल,राजेश कुमार, ए आर पी त्रिवेणी प्रसाद यादव, सुशील कुमार शुक्ला, अंजू द्विवेदी,गीता पाल,प्रदीप शुक्ला,वीरेंद्र यादव, सरोजमती, प्रहलाद गौतम,शिव शंकर शर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
बैठक में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले विद्यालयों के शिक्षकों-शिक्षिकाओं को राज्य संदर्भदाता राकेश कुमार मिश्रा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।