17 लाख 96 हजार 101 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
1 min readREPORT BY NEERAJ SINGH/VIJAY YADAV
AMETHI NEWS I
वीवीआईपी संसदीय क्षेत्र अमेठी में चुनाव यूं तो काफी रोचक हो गया है।एक तरफ भाजपा से 2019 में भाजपा के टिकट पर निर्वाचित सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व कांग्रेस सपा गठबंधन से गांधी परिवार के विश्वस्त सहयोगी किशोरी लाल शर्मा चुनावी समर में आमने सामने हैं I
वही बसपा के नन्हे सिंह चौहान भी अपने कोर मतदाताओं के भरोसे मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं Iपांचवे चरण में सोमवार को होने वाले मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारियों के साथ ही राजनीतिक दलों की तरफ से मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
अमेठी लोक सभा में मतदाताओं की कुल संख्या 1796101 है, जिसमें जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या महिला मतदाता की संख्या पूरे लोकसभा क्षेत्र में जेंडर मतदाताओं की संख्या 168 है,इसमें सर्वाधिक जेंडर 84 मतदाता तिलोई विधानसभा में हैं, सलोन में नहीं हैं I
20 मई सोमवार को होने वाले मतदान के लिए तिलोई विधान सभा क्षेत्र में कुल 347490 मतदाता जिनमे से पुरुष मतदाता 182645 तो वही महिला मतदाताओं की संख्या 164825 है ।जगदीशपुर सुरक्षित विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत 381296 जिसने पुरुष 201251 व महिला 164825 शामिल हैं।
आंकड़ों के मुताबिक गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 354921 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमे पुरुष मतदाताओं की संख्या 185232 है वही महिला मतदाताओं की संख्या 169678 है ।इसके साथ ही अमेठी में 350855 मतदाताओं में पुरुष 184463 व 166379 महिला वोटर है ।
वही रायबरेली जिले की सलोन विधान सभा में 361506 मतदाताओं में से 188945 पुरुष व 172561 महिला मतदाता सूची में शामिल हैं।वही मतदाताओं की सुविधा के तिलोई विधान सभा क्षेत्र में शामिल 216मतदान केंद्रों के साथ ही 387 बूथ बनाए गए हैं, वही जगदीशपुर सुरक्षित विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत 182 मतदान केंद्रों पर 378 बूथ तो गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र में 245 मतदान केंद्रों पर 389 बूथ निर्धारित है।
अमेठी विधान सभा क्षेत्र में 225 मतदान केंद्रों के साथ ही 378 बूथ तो रायबरेली की सलोन विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं की सुविधा के लिए 227 मतदान केंद्रों पर 369 बूथ बनाए गए हैं जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 का मतदान जनपद अमेठी में 20 मई को होना है जिसके लिए आज जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई हैं।
जिलाधिकारी ने की मतदाताओं से अपील
मतदान में जनपद के सभी मतदाताओं को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि 20 मई को प्रातः 7:00 अपने बूथ पर जाएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए देश के महापर्व में अपनी शत प्रतिशत मतदान कर भागीदारी सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया है कि गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर छांव की पर्याप्त व्यवस्था की गई है मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।