प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में हुई बंद, जनपद में 54.17 प्रतिशत हुआ मतदान
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनन्त के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सम्पन्न कराने हेतु की गई चाक चौबंद व्यवस्थाओं के अन्तर्गत गौरीगंज, अमेठी, तिलोई, जगदीशपुर व सलोन विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। मतदाताओं ने निर्भीक होकर होकर स्वतंत्रतापूर्वक अपने मत का प्रयोग किया।
सोमवार को प्रातः मॉकपॉल शुरू होने के उपरान्त प्रातः 07 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो कि निरंतर शाम 06 बजे तक चला I इस दौरान विधानसभा क्षेत्र गौरीगंज 55.15%, अमेठी 51.43%, तिलोई 56.47%, जगदीशपुर 53.20%, सलोन 54.66 % मतदान हुआ तथा जनपद में 54.17 प्रतिशत मतदान हुआ।
डीएम निशा अनन्त, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, उपजिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम अर्पित कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भारी फोर्स के साथ मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। डीएम निशा अनंत अमेठी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत संग्रामपुर के इंटर कालेज कालिकन एवं कंपोजिट विद्यालय सरवनपुर में बने बूथ का निरीक्षण किया।
इस दौरान डीएम ने मतदाताओं से वार्ता करते हुए निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। बूथ पर तैनात कर्मचारियों, पुलिस बल आदि को निर्देश दिए कि दिव्यांग मतदाताओं पर फोकस करें, उन्हें लाईन में बिना लगे मतदान कराया जाए। डीएम ने विधानसभा क्षेत्र तिलोई के अंतर्गत भारतीय इन्टर कालेज जायस पर बने बूथ का निरीक्षण किया I
जहां मतदाताओं से वार्ता के दौरान पीठासीन अधिकारी, अन्य कार्मिकों को निर्देश दिए कि मतदान में तेजी लाई जाए, जिससे कि सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकें।
विशिष्टजनों ने भी किया मतदान
भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने आज सुबह गौरीगंज विधानसभा के मेदन मवई के बूथ पर अपना वोट डाला है I वहीं अमेठी विधानसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह अपनी पत्नी अमिता सिंह के साथ वोट डाला I
प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने तिलोई के बूथ पर वोट डाला I विधायक राकेश प्रताप सिंह ने पैतृक गांव मऊ के बूथ पर अपने मत का प्रयोग किया I पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने सेवई हेमगढ़ बूथ पर वोट डाला I
37 अमेठी लोकसभा क्षेत्र फाइनल मतदान प्रतिशत
गौरीगंज-55.16%
अमेठी -51.43%
तिलोई- 56.47%
जगदीशपुर -53.2%
सलोन-54.66%
कुल -54.17%
ईवीएम मशीनों को जमा कराते हुए मतदान कर्मी गण
अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान पूर्ण होने के उपरांत पोलिंग पार्टियों द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में ईवीएम मशीनों को मिलान कराने के उपरांत जमा कराया जा रहा है।