Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

CRIME NEWS : लाखों की हुई लूट में साथी ही निकला विश्वासघाती, 05 हुए गिरफ्तार

1 min read

 

REPORT BY VIJAY KUMAR YADAV 

AMETHI NEWS I 

बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हाइवे पर धरौली गांव के पास युवक से हुई 06 लाख 15 हजार की लुट के मामले में पुलिस टीम ने लूटे गए रुपए के साथ घटना में प्रयुक्त तमंचा कारतूस मोबाइल फोन मोटर साइकिल के साथ 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा।मामले में पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही थी।

बीते मंगलवार को अपने साथी के साथ बहन की शादी के लिए जयसिंहपुर मौसी के घर से रूपये लेकर घर जा रहे बाइक सवार युवक को क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग हाइवे धरौली मोड़ से पहले बाइक सवार तीन युवकों ने रोक कर 6 लाख 15 हजार रूपये लूटकर फरार हो गये ।वादी अभिषेक सिंह निवासी नीमी थाना जामो अमेठी के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने धारा 392,506 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी ।

घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एसपी डा इला मारन जी ने पुलिस की टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह इंस्पेक्टर राजेश कुमार एसआई देवेंद्र सिंह चौहान स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र वर्मा सर्विलांस सेल प्रभारी एसआई उमेश कुमार मिश्र के नेतृत्व पुलिस टीम ने लूट के 6 लाख 5 हजार नगद के साथ घटना में प्रयुक्त तमंचा कारतूस मोबाइल व मोटर साइकिल के साथ 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए घटना का खुलासा किया ।

पुलिस टीम ने घटना को अंजाम देने वाले त्रिभवन कुमार पुत्र बब्बन कुमार निवासी एक हंसा का पुरवा मजरे मयास थाना जामों अमेठी कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णा पुत्र कन्हैया लाल निवासी ग्राम नाउ पुर थाना जामों रजत तिवारी पुत्र जय बहादुर तिवारी निवासी ग्राम अतरौली थाना जामों सौरभ शर्मा पुत्र राकेश कुमार शर्मा निवासी ग्राम छज्जूपुर थाना बाजार शुक्ल व पंकज कोरी पुत्र स्वामीनाथ निवासी ग्राम नीमी थाना जामों अमेठी को अनखरा पुलिया के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।

पुलिस टीम ने अभियुक्त त्रिभवन के पास से 150000 एक अदद फोन व एक तमंचा एक कारतूस 315 बार कृष्ण कुमार के कब्जे से 100000 रुपए व एक तमंचा व 02 कारतूस 12 बोर, रजत तिवारी के कब्जे से 50000 रूपये सौरभ शर्मा के कब्जे से 105000 रूपये व पंकज कोरी के पास से 200000 रूपये व एक अदद मोबाइल फोन बरामद किया ।

विश्वासपात्र ही निकला लूट का सूत्रधार 

पुलिस के मुताबिक पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल किया ।पंकज कोरी ने पुलिस टीम को बताया कि वह अभिषेक सिंह का विश्वासपात्र है और उनके साथ अक्सर आता जाता रहता था। 08 जनवरी को वह अभिषेक सिंह के साथ उनकी मौसी के घर जयसिंहपुर गया था तभी उसे मालूम हुआ कि कल 09 जनवरी को 06 लाख रुपए लेकर चलेंगे तभी उसने अपने साथी रजत व सौरभ को घटना को अंजाम देने के बता दिया था।

जयसिंहपुर से निकलने के बाद उसने समय समय पर अपनी लोकेशन रजत के व्हाट्सएप पर भेजता रहा ।अलीगंज के पास चाय पीने के बाद उसने योजना अनुसार बाइक चलाने लगा और अभिषेक पीछे बैठ गया।योजना के अनुसार ही धरौली गांव के पास उसके साथी ने बाइक से चाभी निकाल कर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

एसपी घटना का अनावरण करने वाली टीम सदस्यों को प्रशस्त्रि पत्र एवं पुरस्कार दे कर किया सम्मानित 

नौ जनवरी थानाक्षेत्र मुसाफिरखाना जनपद अमेठी में हुई लूट की घटना के सफल अनावरण करने में शामिल पर्यवेक्षण अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार व पुलिस उपाधीक्षक  अतुल कुमार सिंह, थाना मुसाफिरखाना व स्वाट/सर्विलांस टीम अमेठी को आज पुलिस कार्यालय गौरीगंज में पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्त्रि पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »