CRIME NEWS: भारी मात्रा में प्रतिबंधित वन्य जीव बरामद, 04 वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार
1 min read
REPORT BY RAJNEESH SINGH
AMETHI NEWS।
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 हरिशंकर चौधरी थाना जगदीशपुर मय हमराह व वन क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना संजय कुमार श्रीवास्तव मय टीम को क्षेत्र भ्रमण के दौरान WCCB द्वारा सूचना मिली कि एक पिकअप बोलेरो वाहन संख्या UP 44 AT 4003 पर सवार 04 व्यक्ति पिकअप पर कछुआ लादकर अलमापुर की ओर से अण्डरपास के रास्ते जगदीशपुर की तरफ आ रहे है । उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना जगदीशपुर पुलिस व वन विभाग की टीम भगवानदीन स्थित अन्डरपास के पास पहुंचकर अलमापुर की ओर से आ रही पिकअप संख्या UP 44 AT 4003 को रोक लिया I
पिकअप सवार व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम राजेश पुत्र गनी निवासी ग्राम गांधीनगर मजरे पालपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष व दूसरे ने अपना नाम राजबहादुर पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम चतुरीपुर मऊ थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 47 वर्ष, तीसरे ने अपना नाम माइकल पुत्र नवलिया नि0 ग्राम गांधीनगर मजरे पालपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 25 वर्ष व चौथे ने अपना नाम बब्बन पुत्र तौफीक अहमद निवासी ग्राम मुबारकपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष बताया ।
मौके पर पिकअप वाहन संख्या UP 44 AT 4003 की तलाशी से कुल 19 बोरियों में 460 कछुए व 38 कछुए वाहन के डाले से कुल 498 कछुए बरामद हुए । गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह कछुए हम लोग मिलकर आसपास के तालाब, नदी से पकड़कर कलकत्ता ले जाकर बेचते हैं । बरामदगी के आधार पर थाना जगदीशपुर में मु0अ0स0 61/24 धारा 9,48क,49,51,52 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।