CRIME NEWS : युवक से लाखों की लूट ,नकाबपोश बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिले में बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है I मुसाफिरखान क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर धरौली गांव के पास नकाबपोश तीन बाइक सवार बदमाशो ने तमंचे के बल पर एक व्यक्ति से 6 लाख रुपए लूट लिये।
सूत्रों के अनुसार मिली मुसाफिरखाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर धरौली के पास सुल्तानपुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों ने अभिषेक सिंह नामक व्यक्ति से 6 लाख रूपये तमंचे के बल पर लूट लिया है । बदमाशों ने अभिषेक के साथ मार पीट भी की। अभिषेक सिंह की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि उनके द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगा दी गयी है शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक अभिषेक सिंह जयसिंहपुर से अपने मौसी के यहां से 6 लाख रूपये लेकर आ रहा था । अभिषेक सिंह नीमी गांव का रहने वाला है घटना आज शाम 3.30 बजे की बतायी जा रही है।