CRIME NEWS : करपिया गोलीबारी कांड दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार,भेजा गया जेल
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
बीते बुधवार की देर शाम क्षेत्र के करपिया गांव में युवक को गोली मार देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने घटना में नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत करपिया गांव में रंजिशन एक राम सागर उर्फ बादल सिंह को गोली मारी गई थी जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
जिन्हे हालत गंभीर देख चिकित्सको ने ट्रामा सेंटर रेफर किया था वही मामले में घायल युवक के परिजन की तहरीर पर तीन नामजद लोगो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई थी। एसपी डा इला मारन जी ने मुसाफिरखाना पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए थे ।
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की अलग अलग टीमें नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी थी ।मामले में कोतवाली पुलिस के एसआई राजेश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र के सिद्धधाम गेट करपिया मोड़ के पास से दोपहर करीब में बृजेश सिंह पुत्र हर्ष बहादुर सिंह व शिव कुमार सिंह पुत्र राम प्रताप सिंह निवासी गण ग्राम करपिया कोतवाली मुसाफिरखाना अमेठी को गिरफ्तार किया।
तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने एक अदद पिस्टल व एक अदद जिंदा कारतूस 7.65 एमएम बरामद किया ।कोतवाली पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी बृजेश सिंह पर आपराधिक मुकदमे पूर्व से दर्ज हैं ।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।