CRIME NEWS : दबंग ठेकेदार ने साथियों के साथ रोजगार सेवक को ब्लॉक परिसर में ही पीटा
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS ।
दबंग ठेकेदार ने अपने साथियों के साथ ब्लाक के अंदर घुसकर रोजगार सेवक की जमकर पिटाई कर दी। दबंग ठेकेदार की पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल रोजगार सेवक का स्थानीय अस्प्ताल में इलाज चल रहा है।साथी रोजगार सेवको ने थाने पहुँचकर कार्यवाही के लिए तहरीर दी है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के ब्लाक परिसर का है जहाँ गुरुवार दोपहर रोजगार सेवक रघुनंदन अपना काम कर रहा था इसी बीच ठेकेदार सुनील कुमार शर्मा अपने कई साथियों के साथ पहुँचा और जबरन इंटर लॉकिंग का मास्टररोल तैयार करने का रोजगार सेवक पर दबाव बनाने लगा।रोजगार सेवक ने जब ऐसा करने से मना किया तो ठेकेदार ने ब्लाक के भीतर ही रोजगार सेवक की जमकर पिटाई कर दी।
घटना को अंजाम देकर ठेकेदार और उसके साथी मौके से फरार हो गए।गभीर रूप से घायल रोजगार सेवक को ब्लाक कर्मचारियों ने बाजार शुकुल सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।बड़ी संख्या में थाने पहुँचे रोजगार सेवकों ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही के लिए तहरीर दी है।
ब्लाक के अंदर मारपीट की तीसरी वारदात
अमेठी का बाजार शुकुल ब्लाक विवादों को लेकर अक्सर चर्चा में रहा है।पहली घटना आशीशपुर के पंचायत सचिव और प्रधान प्रतिनिधि के पुत्र से मारपीट हुई थी I जिसमें अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
दूसरी घटना 9 सितंबर को इक्का ताजपुर के ग्राम प्रधान कलावती के पुत्र सुरजीत यादव पर ब्लॉक परिषर में अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर फरार हो गए थे जिसमें अभी तक हमलावर को पुलिस ने नहीं गिरफ्तार किया है। तीसरी घटना आज 4 जनवरी को रोजगार सेवक रघुनंदन के साथ घटित हुई।
रोजगार सेवकों के प्रतिनिधिमंडल ने थाने पहुंचकर की शिकायत
पीड़ित रोजगार सेवक रघुनंदन के साथी व रोजगार सेवक संघ की ब्लॉक अध्यक्ष आशाराम मौर्य की अगवाई में बड़ी संख्या में थाने पहुंचे। मामले की शिकायत पुलिस से की है। रोजगार सेवकों ने कहा कि ठेकेदार द्वारा जबरन मास्टररोल बनाने का दबाव बनाया जा रहा था ।
जब उसने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो ठेकेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी।थाने में तहरीर दी गई अगर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नही की गई तो आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
घटना को लेकर बीडीओ की प्रतिक्रिया
बीडीओ अंजलि सरोज का कहना कि मनरेगा में ठेकेदारी की कोई व्यवस्था नहीं है।हमने रोजगार सेवक के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर उचित कार्यवाही के लिए थाना अध्यक्ष को सूचना दे दी हूं। साथ ही इस पूरे मामले में विभागीय जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
घटना की जांच हो रही है-थानाध्यक्ष
इस संबंध में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान का कहना है कि मामले की तहरीर मिली है । जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा I