CRIME NEWS : बादल एवं बृजेश के बीच वर्चस्व की जंग में चली गोली, एक व्यक्ति घायल
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
कोतवाली क्षेत्र के करपिया गांव में रंजिश के चलते युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।परिजनों ने उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों ने घायल को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया । सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस घटनास्थल का जायजा लेते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम करीब 09 बजे क्षेत्र के करपिया गांव निवासी रामसागर उर्फ बादल सिंह पुत्र राकेश कुमार सिंह को रंजिश के चलते गांव के ही आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर गोली मार दी ।
जिसमें रामसागर उर्फ बादल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें परिजनों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों ने घायल को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह सहित पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी ।
कोतवाली पुलिस ने परिजन की तहरीर पर तीन नामजद लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना की बारीकी से जांच की जा रही है आरोपी शीघ्र सलाखों के पीछे होंगे।