ओपेन टू आल काउंसलिंग में शामिल हुए 486अभ्यर्थी, सीटें 210
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS ।
12460 शिक्षक भर्ती के लिए शुक्रवार को अभ्यर्थियों की दूसरी काउंसलिंग ओपेन टू आल कराई गई। ठंड से लड़ते हुए सुबह गौरीगंज पहुंचकर प्रदेश के कई जनपदों के अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। 210 सीटों के लिए हुई काउंसलिंग में 486 अभ्यर्थी शामिल हुए। अमेठी जनपद के अभ्यर्थियों की संख्या 207 रही।
शुक्रवार को 12460 भर्ती के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग का मौका दिया गया। देर शाम आए आदेश के बाद बीएसए के निगरानी में देर रात तक कार्यालय के कर्मियों ने काउंसलिंग की। व्यवस्थाएं सुबह से लेकर शाम तक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई। भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जिले को 382 सीट आवंटित की गई थी।
जिनमें से 118 को 2018 में नियुक्ति दी गई थी। 58 लोगों को अभी पिछले सप्ताह हुई काउंसलिंग के दौरान नियुक्ति दी गई थी। शेष बचे लोगों को नियुक्ति देने के लिए शुक्रवार को काउंसलिंग कराई गई। अचानक मिले आदेश के बाद विभिन्न जिले के अभ्यर्थी सुबह से ही जिले में पहुंचने लगे थे। श्री रणंजय इंटर कॉलेज के बाहर अभ्यर्थियों व उनके परिजनों की लाइन लगी हुई थी।
काउंसलिंग प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व निर्भीक में संपन्न करने के लिए बीएसए द्वारा 8 केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों पर खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ ही कार्यालय के कर्मियों को लगाया गया था। शुक्रवार को अमेठी जिले के सामान्य श्रेणी के 81,अन्य पिछड़ा वर्ग 103, अनुसूचितजाति के 23 जबकि अन्य जनपद के सामान्य 96,अन्य पिछड़ा वर्ग 110, अनुसूचितजाति-70 अनुसूचित जन जाति के 03 अभ्यर्थी ने काउंसिलिंग कराई।
सभी अभ्यर्थियों के मूल अभिलेख व उनके प्रमाण पत्रों की जिम्मेदारों द्वारा जांच की गई। शिकायतों का निस्तारण बीएसए संजय तिवारी द्वारा स्वयं किया जा रहा था। बीएसए ने बताया कि शाम 5 बजे तक जो भी अभ्यर्थी काउंसलिंग केंद्र पर पहुंच गए थे, उनको टोकन दिया गया था। उन सभी को काउंसलिंग में शामिल होने का मौका दिया गया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।