छात्र-छात्राओं के परीक्षा सम्बन्धी अभिलेखों की त्रुटियों में सुधार को बोर्ड की ओर से 20 दिसम्बर तक का समय
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं के परीक्षा सम्बन्धी अभिलेखों की त्रुटियों में सुधार को बोर्ड की ओर से 20दिसम्बर तक का समय दिया गया है।
परीक्षा वर्ष-2024 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की त्रुटियों के निराकरण के लिए उन्हें अन्तिम अवसर सचिव द्वारा त्रुटियों का अनिवार्य रूप से निराकरण करने की तिथि 20 दिसंबर निर्धारित की गयी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक/विद्यालय के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षाथियों के परीक्षा विवरणों यथा छात्र का नाम, माता/पिता का नाम, जन्मतिथि, जेन्डर, जाति, फोटो एवं विषयों आदि में संशोधन परिषद् के क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज में अनिवार्य रूप से 20 दिसंबर तक उपलब्ध कराएं।
निर्धारित अन्तिम तिथि के बाद यदि कोई संशोधन का प्रकरण किसी विद्यालय द्वारा प्रेषित किया जायेगा अथवा परीक्षा के अन्तिम क्षणों में किसी संस्था द्वारा परीक्षार्थी के विवरणों में संशोधन मॉग की जायेगी तो यह मान लिया जायेगा कि संस्था द्वारा जानबूझकर परिषद् के आदेशो की अवहेलना करते हुए बार-बार अवसर प्रदान किये जाने पर भी अपने दायित्वों/कर्तव्यों का निर्वहन नही किया गया है ।
परीक्षा व्यवस्था में व्यवधान किये जाने की स्थिति उत्पन्न की जा रही है। ऐसे विद्यालयों / संस्थाओं के विरूद्ध उन्हें उत्तरदायी मानते हुए कठोर कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों एवं शासन को अवगत करा दिया जायेगा।