बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों ने शुरू किया अनिश्चितकाल सत्याग्रह
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
बेसिक शिक्षा अधिकारी और वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा की कथित भ्रष्ट कार्यप्रणाली के विरोध में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिले के शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू कर दिया है। मंगलवार को जिले के सभी विकास खंडों से सैकड़ों शिक्षक स्कूल बंद करने के बाद सांय चार बजे बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय गौरीगंज पहुंचे और एक घंटे तक धरने पर बैठे।
मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने शिक्षक एकता जिंदाबाद,हर जोर ज़ुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है,अभी तो ये अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है आदि नारों की गूंज देर तक होती रही। शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी और लेखाधिकारी कार्यालय की कार्यप्रणाली पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी की ओर से 400 शिक्षकों को चयन वेतनमान तीन महीने पहले स्वीकृत किया गया है, भुगतान अभी तक नहीं शुरू हुआ है।
स्कूलों के निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों से अवैध वसूली की जा रही है। शिक्षकों के तमाम देयकों का भुगतान साल भर में भी नहीं हुआ है। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अब्दुल रसीद ने कार्यालय के भ्रष्ट कारनामों के कई उदाहरण प्रस्तुत किए और कहा कि हमारे विद्वान, बलवान और कर्मनिष्ठ बेसिक शिक्षा अधिकारी का अपने कार्यालय पर कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने शिक्षकों के निलम्बन और बहाली के महानिदेशक के आदेश के दुरुपयोग के आरोप लगाए और कहा कि स्कूलों का निरीक्षण शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार की बजाय भ्रष्टाचार करके कमाई के लिए किया जा रहा है।
एम डी एम के संचालन और बच्चों की नियमित उपस्थिति के लिए केवल शिक्षक जिम्मेदार है, यदि ऐसा कोई शासनादेश है तो बेसिक शिक्षा अधिकारी संघ के समक्ष प्रस्तुत करने की कृपा करें।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बीएसए और लेखा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध आरपार की लड़ाई लडी जाएगी। किसी भी स्तर पर शिक्षकों के उत्पीड़न को संगठन अब बर्दाश्त नहीं करेगा।
अटेवा के जिला अध्यक्ष मंजीत यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन छीनने वाले सत्ताधीश बांटो और राज करो की नीति पर काम कर रहे हैं,नित नये नये संगठन बना कर पेंशन की लड़ाई को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने शिक्षकों से संघ और संगठन की सीमाओं को तोड़कर विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली के आन्दोलन को मजबूत करने की अपील की। सत्याग्रह का संचालन जिला महामंत्री रमाकांत मौर्य ने किया। धरने को सेवानिवृत्त प्र अ चन्द्र हास सिंह, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, प्रवीण कुमार सिंह,वसीम अहमद, सत्यदेव यादव,देवांशु सिंह, अर्चना सिंह, कपिलेश यादव ,राम बख्श प्रजापति आदि ने संबोधित किया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयराम कनौजिया, उपाध्यक्ष संजीव कुमार भारती , जिला कोषाध्यक्ष देवी शरण कनौजिया, श्री राम सोनी,एस सी एस टी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पवन कुमार, इन्द्र पाल गौतम, वीरेंद्र यादव, दिनेश यादव, सोमप्रकाश, गुरु चरन, सतगुरु प्रसाद , संजय कुमार मौर्य, त्रिवेणी यादव,मनु श्रीवास्तव, दिनेश सिंह,मो तहसीन, यदुनाथ यादव, अवधेश मिश्रा,अजय कुमार मौर्य,शोभासरन आदि मौजूद रहे।