स्मृति इरानी ने राहुल गांधी पर लगाया बड़ा आरोप
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
केंद्रीय महिला बाल विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति इरानी ने शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे 15 साल तक यहां से सांसद रहे लेकिन अमेठी के विकास के लिए नहीं सोचा। केवल मुंशीगंज में अपना गेस्ट हाउस बनाया।
मुंशीगंज में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान जब ग्रामीणों ने पानी निकासी के लिए नालों के निर्माण का मुद्दा रखा तो स्मृति ईरानी ने कहा कि मुझे तो अभी साढ़े चार साल (सांसद चुने जाने के) हुए हैं, लेकिन यहां से 15 साल तक राहुल गांधी सांसद रहे पर उनके द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
इरानी ने आरोप लगाया, ‘‘विकास के विषय में उन्होंने (राहुल गांधी) सोचा ही नहीं, केवल मुंशीगंज में अपना गेस्ट हाउस बनाया। दस साल तक केंद्र में उनकी सरकार रही पर अमेठी के विकास पर सोचा तक नहीं। यहां केवल कागज पर काम होते रहे।’’
स्मृति ने राहुल गांधी का नाम लेते हुए कहा, ‘‘राहुल गांधी तो अमेठी में ठीक से एक नाला भी नहीं बनवा पाए।’’ इरानी ने कहा, ‘‘ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में अमेठी में धरातल पर काम हुआ है विकास कार्यों को तेजी के साथ पूरा किया गया और किया जा रहा है। अमेठी निरंतर विकास के पथ अग्रसर है I
स्मृति इरानी ने आयोजित चौपाल में सुनी जन समस्याएं
केंद्रीय मंत्री/सांसद अमेठी स्मृति जुबिन इरानी जी ने अपने तीन दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामदैपुर, सराय खेमा, लोनियापुर, पीठीपुर तथा सरैया दुबान में पुलिस प्रशासन, राजस्व, विद्युत, समाज कल्याण, दिव्यांग कल्याण, महिला कल्याण विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ चौपाल लगाकर शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय सत्यापन किया तथा मौजूद ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी ली।
चौपाल के दौरान केंद्रीय मंत्री जी ने उपस्थित लोगों से शौचालय, पेंशन, राशन, आवास, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, हैंडपंप रिबोर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, विद्युत कनेक्शन की स्थिति सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली जिस पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सभी पात्र लोगों को उपरोक्त योजनाओं का लाभ मिला है। उन्होंने जनसामान्य से प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त प्रकरणों की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें।
चौपाल के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि व जनसामान्य मौजूद रहे।