CRIME NEWS : खेत की रखवाली करने गए बुजुर्ग की हत्या
1 min readकोतवाली क्षेत्र मुसाफिरखाना के पूरे मिर्जा के पास में हत्या का मामला मामला प्रकाश में आया है। जहां देर रात देर खेत की रखवाली करने गए एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से हमला कर अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी।
दुवरिया निवासी मचल पुत्र स्व शिवरतन उम्र लगभग 71 वर्ष प्रतिदिन की भाति खेतो की रखवाली करने गया था। बुधवार की सुबह उसके परिवार का एक सदस्य नाश्ता लेकर पहुंचा तो खून से लतपथ बुजुर्ग का शव खेत में रखे चारपाई पर पड़ा था।
युवक ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को देने के साथ ही पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है I पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ़ होगी I पुलिस पड़ताल शुरू कर दिया है I