छात्र का शव आम के पेड़ से लटकता मिला, गांव में फैली सनसनी
1 min readREPORT BY PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS I
जनपद के थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत ग्राम तिवारीपुर में एक 17 वर्षीय छात्र का शव आम के पेड़ से लटकता मिला। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक ग्राम तिवारीपुर निवासी राहुल यादव पुत्र मनई यादव उम्र लगभग 17 वर्ष कक्षा 11 का छात्र था। वह अपने ननिहाल में रहता था और ननिहाल में ही रहकर पठन-पाठन कर रहा था। इसका मुख्य निवास ग्राम प्रतापपुर कोतवाली मोहम्मदाबाद था।
इस संबंध में मृतक के नाना राम कुवर यादव ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि 30 नवंबर की रात्रि लगभग 2 बजे घर से कबड्डी खेलने के लिए निकला। जब वह दरवाजा खोल रहा था तो परिजनों के पूछने पर उसने बताया कि वह कबड्डी खेलने जा रहा है ।जब वह सुबह तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई ।इसी बीच किसी ने जाकर परिजनों को बताया कि मृतक आम के पेड़ की डाली पर रस्सी का फंदा लगाकर लटका हुआ है।
सूचना पाकर परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे। इसी बीच सूचना थाना कोतवाली को मिली ।सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी घनानंद त्रिपाठी सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और जेसीबी के सहारे शव को नीचे उतारा गया ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है। समाचार लिखने तक पुलिस घटना की जांच कर रही है तथा परिजनों ने अज्ञात के नाम तहरीर दी है।