ऐसा क्या हुआ कि पूर्व मंत्री का फूट पड़ा गुस्सा, एसआई की लगा दी क्लास
1 min read
LUCKNOW NEWS I
यूपी में रायबरेली जिले के थाना जगतपुर में अचानक पूर्व मंत्री एवं सपा विधायक मनोज पांडेय पहुंच गए और मौजूद पुलिस निरीक्षक पर विफर पड़े I उन्होंने कहा कि आप सभी की तानाशाही नहीं चलने देंगे पूर्व मंत्री काफी आक्रोशित दिखे उन्होंने जिले के पुलिस अधीक्षक से भी बात की और दोषी सी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया I
पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआई को लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं I घटना जगतपुर थाना का है जहां पुलिस उप निरीक्षक जिशान ने पूरब गांव निवासी मुकेश गौड़ की अकारण पूछताछ के नाम पर अपने कमरे में ले जाकर बैल्ट वा लात जूतों से बुरी तरीके से मारपीट की और फिर घायल स्थिति में छोड़े जाने पर की सूचना मिलने पर देर रात्रि 11 बजे थाना जगतपुर पहुंचे थे।
श्री पांडेय ने थाना अध्यक्ष से कहा किस जुर्म में बेकसूर गरीब मुकेश को थाने में लाया गया और इस तरह बुरी तरह मारने का अधिकार पुलिस को किसने दिया यदि वह किसी मामले में वंचित नहीं था तो लाया क्यों गया और फिर उपपुलिस निरीक्षक द्वारा उसके साथ इतनी निर्दयता और क्रूरता से मारपीट कैसे की गई।श्री पांडे के पहुंचने पर बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान और क्षेत्रीय जनता का मजमा लग गया।
विधायक ने इस घटना की जानकारी और शिकायत पुलिस अधीक्षक और लखनऊ में पुलिस के उच्च अधिकारियों को थाने के अंदर से ही फोन पर दी। मामला बढ़ते देख पुलिस अधीक्षक ने थाना अध्यक्ष को पीड़ित मुकेश का सरकारी डॉक्टरी जांच का आदेश दिया। देर रात्रि पीड़ित का डॉक्टरी जांच हुई। पीड़ित ने थाना अध्यक्ष जगतपुर को सब इंस्पेक्टर जिशान के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। जिसे थाना अध्यक्ष ने रिसीव कर एक कॉपी पीड़ित को दी।
विधायक ने कहा पुलिस की इस उत्पीड़न और गरीब कमजोर व्यक्ति के विरुद्ध की गई इस कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री पांडेय ने उच्च अधिकारियों से इस गंभीर घटना को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
आरोपी दरोगा लाइन हाजिर
जगतपुर में जबरन चोरी की घटना कबूल कराने के नाम पर थाने के अंदर युवक को पीटने के मामले में एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। यह कार्रवाई पूर्व मंत्री और ऊंचाहार से सपा विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय के गंभीर होने के बाद की गई है। मामले की जांच सीओ डलमऊ को सौंप गई है।