कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में बीएसए ने ली बच्चों की क्लास
1 min read
MADHAV BAJPAYEE
AMETHI NEWS । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने मंगलवार को ब्लाक स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के साथ बेसिक शिक्षा विभाग के कुछ अन्य विद्यालयों में भी जाकर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
विद्यालय में समस्त स्टाफ व बालिकाओं को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के बारे मे बताया। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय की रसोई का निरीक्षण किया और भोजन की गुणवत्ता की जांच की।
विद्यालय की समस्त गतिविधियों का जायजा लेते हुए छात्राओं के लिए बनने वाले भोजन की गुणवत्ता भी परखी। उन्होंने बालिकाओं के शैक्षिक स्तर को परखा तथा उन्हें मोटिवेट किया।
टायलेट की साफ-सफाई, भवन निर्माण, पीने के पानी की व्यवस्था, बच्चों की अटेंडेंस, भोजन आदि का बारीकी से निरीक्षण करने पर कुछ खामियां मिलीं जिन्हें वार्डेन अंजू पांडेय को सही करने के निर्देश दिए।
बच्चों के साथ बीएसए ने मध्याह्न भोजन को भी चखा
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के साथ चटाई पर बैठकर मध्याह्न भोजन को भी चखा।बीएसए ने बालिकाओं की सामाजिक विषय गणित व हिंदी की क्लास ली।
इस दौरान बीएसए ने कहा कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं होना चाहिए। इनके लिए बनने वाला भोजन व नाश्ता गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। छात्राओं को पढ़ाने में किसी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए।
छात्राओं की सुरक्षा व स्वास्थ के प्रति विशेष ध्यान देने की जरुरत है। बीएसए को जांच में जो कमियां मिली उसे प्राथमिकता से दूर करने के निर्देश दिए।साथ ही शिक्षिकाओं को शिक्षण गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश वार्डन अंजू पांडेय को दिए।
इस दौरान अंजू पांडेय,नीतू श्रीवास्तव ,अर्चना बौद्ध , स्वाती ललिता अंबिका विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं समेत छात्राएं मौजूद रहीं।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के साथ बेसिक शिक्षा विभाग के कुछ अन्य विद्यालयों में भी जाकर व्यवस्थाएं देखी।
उन्होंने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। पाली, टेवसी, बूबूपुर ,दरवानीपुर ,अहमदपुर के विद्यालयों का आवश्यक निरीक्षण किया खामियां मिलने व गैर हाजिर लोगों कार्यवाही के निर्देश दिए हैं ।