क्यों विवाहिता को देता था यातनाएं, आइये जानते हैं कारण ____
1 min readअमेठी। थानाक्षेत्र के बख्तावर नगर की एक विवाहिता की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने शनिवार को ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पूरब गांव के रहने वाले गुलाम अली की पुत्री सैय्यदा उर्फ रोशनी की शादी लगभग 6 वर्ष पहले शादी मुस्लिम रीति रिवाज से शान बक्तावर के साथ हुई है ।पीड़िता का आरोप है कि पति शान मो0 के सर्न्सग से मेरे एक 4 वर्ष की बच्ची भी है ।
विवाहिता ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले दहेज के लिए उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। कहा कि एक माह पूर्व ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। विवाहिता ने बताया कि शादी में उसके घर वालों ने नगदी सहित काफी सामान दिया था। इसके बाद भी ससुराल वाले दो पहिया वाहन की मांग कर रहे थे।
अपाची वाहन न मिलने पर ससुराल वाले आए दिन उसका उत्पीड़न कर रहे थे। आरोप लगाया कि एक माह पूर्व मारपीट कर ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया।
थानाध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान ने बताया कि पति शान मोहम्मद,सास हदीसुल निशा ,ससुर जव्वाद व देवर गुलफाम, शमशेर व गुलजार व ननद सोना समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
रिपोर्ट- माधव बाजपेई (अमेठी, यूपी)