GANGRAPE- चलती कार में हुआ छात्रा के साथ गैंगरेप, सड़क किनारे बेरहमी के साथ फेंका
1 min read
बुलंदशहर । जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र छात्रा के साथ गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है I घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब पीड़ित छात्रा डिग्री कालेज से पढ़ कर शाम को घर वापस लौट रही थी l पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया है I
मामला जिले जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के एक डिग्री कालेज का है I बीए की छात्रा जब शाम को कालेज से पढ़ कर निकली I उसी समय उसकी जान पहचान का एक दूसरे समुदाय के लड़के ने उसे कार में लिफ्ट दिया I कार में पहले से 03 लोग बैठे हुए थे I पीड़िता के अनुसार पहले कार को सुनसान जगह पर ले गए, जहां उन्होंने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई जिसमें नशीला पदार्थ मिला था।
छात्रा के साथ दरिंदगी का ये आलम था कि चारों ने मिलकर सामूहिक बलात्कार किया और बड़ी बेरहमी के साथ पीड़िता को सड़क के किनारे कार से बाहर फेंक कर चले गए I राहगीरों ने उसे उठा कर अस्पताल ले कर गए I
इसके बाद घर वालों को जानकारी हुई I परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है I
घटना के संबंध में पुलिस अधिकारी का बयान
अनूप शहर की क्षेत्राधिकारी अवंतिका उपाध्याय ने घटना की जानकारी मिलने बात कही है I उन्होंने कहा कि मामले की तहरीर मिल गई है I 01 सितंबर को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की एक पीड़िता को उसके ही पूर्व सहपाठी ने उसके साथ कार में रेप की घटना को अंजाम दिया है I
मामले का केस दर्ज कर लिया है I पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है I मामले की जांच की जा रही है I जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी I