CRIME NEWS : फर्जी दस्तावेज के आधार पर हो गई रजिस्ट्री, पुलिस कप्तान के आदेश पर मुकदमा हुआ दर्ज
1 min read
बाराबंकी ।
पूरा मामला बाराबंकी शहर का है आरोप है कि मोहम्मद उमर वारसी उर्फ भैय्यू हौंडा पर पुलिस कप्तान की बड़ी कार्रवाई हुई है। पीड़ित की तहरीर पर दर्ज हुई एफ आई और अब पीड़ित को मिल रही है जान से मारने की धमकी फर्जी निकली I
जनपद बाराबंकी के नगर पालिका नवाबगंज के घोसियाना का है ।जहां पर मोहम्मद इकराम पुत्र जमाल वारिस की गाटा संख्या 2669 रकबा पक्का तीन बीघा तीन विश्व दो विश्वंशी से मोहम्मद इकराम का हिस्सा मोहम्मद उमर वारसी (भैय्यू )ने एवं उनके साथियों ने फर्जी तरीके से 2021 में फर्जी एग्रीमेंट कर लिया।
जब भुक्तभोगी को पता चला तो लिखित प्रार्थना पत्र बाराबंकी एसपी को देखकर न्याय कि गुहार लगाई । बताते चलें जमाल वारिस ने राजा जमाल रसूल खां जहांगीराबाद से रजिस्ट्री वर्ष 1967 में कराई थी और दाखिल खारिज वर्ष 1969 में जिस पर जमाल वारिस के पुत्र मोहम्मद इकराम का 56 वर्ष का कब्जा बरकरार था माफिया मोहम्मद उमर वारसी द्वारा वर्ष 2021 में फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर मोहम्मद इकराम का हिस्सा रजिस्ट्री करा लिया।
प्रार्थी के पिता जमाल वारिस ने राजा जमाल रसूल खान से खरीदा था जिसकी दाखिल खारिज वर्ष 1969 में नगर पालिका नवाबगंज द्वारा कराई गई थी जिस पर जमाल वारिस चाचा निसार वारिस गुलाम वारिस फिदा वारिस पुत्रगढ़ खुशी व चंदा पत्नी खुशबू ने राजा जमाल रसूल खान से खरीदा था जिसकी दाखिल खारिज 1969 में हो चुकी है जिस पर इनका कब्जा था ।
जिस के वर्ष 2021 में फर्जी दस्तावेज बनाकर मोहम्मद इकराम के हिस्से पर कब्जा कर लिया मोहम्मद इकराम अपनी रोजी-रोटी के चलते किसी दूसरे प्रदेश में रहता था इकराम का यह भी आरोप है कि खानदानी रिश्तेदारों में से किसी एक हिस्सेदार ने भैय्यू से मिलकर कूट रचित दस्तावेज तैयार करा कर इस काम को अंजाम दिया गया है और इकराम के हिस्से पर कब्जा कराया जा रहा है ।
उत्तर प्रदेश योगी सरकार जहां भू माफियाओं पर शिकंजा कसने में लगी हुई है लेकिन जनपद बाराबंकी के भू माफियाओं का अभी भी बोलबाला दिखाई दे रहा है।
रिपोर्ट – वीरेंद्र ओझा (बाराबंकी, यूपी)