रंगदारी वसूलने वाले तीन अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read
गाजीपुर।जनपद के जंगीपुर पुलिस व स्वाट सर्विसलॉस टीम द्वारा रंगदारी वसुलने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसमें दो अभियुक्तों के साथ-साथ एक बाल अपचारी भी शामिल है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के आदेश के क्रम में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में नगर पंचायत जंगीपुर के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि लाल जी गुप्ता को 20 लाख रुपए की मोबाइल व्हाट्सएप के माध्यम से रंगदारी मांगने वाले दो अपराधी तथा एक नफर बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में लालजी गुप्ता द्वारा अज्ञात लोगों पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 132 / 2023 धारा 387 / 504 / 506 भारतीय दंड विधान के विवेचना के क्रम में स्वाट व सर्विस लांस टीम के सहयोग से पुलिस ने घटना का सफल अनावरण किया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों में ग्राम जमसडा थाना दुल्लहपुर निवासी सुनील उर्फ सोनू यादव पुत्र राजेश यादव व जंगीपुर नगर वार्ड नंबर 8 अहीरपुरवा निवासी गोलू यादव पुत्र दिना यादव ,बाल अपचारी काल्पनिक नाम सोनू को गोलू यादव के मकान से पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस ने एक अदद देसी तमंचा 315 वोर एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया ।पुलिस के अनुसार पूछताछ के क्रम में ग्राम अहिपुरवा थाना दुल्लहपुर निवासी विवेक सिंह पुत्र अनिल सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी का नाम भी प्रकाश में आया है ।पुलिस अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर रही है।