Crime news: नाबालिग संग किशोरों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
1 min read
गाजीपुर। जनपद के थाना सैदपुर क्षेत्र के ग्राम भीमापार निवासिनी नाबालिक के साथ चार नाबालिकों के सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव में आर्केस्ट्रा हो रहा था। इस क्रम में गांव के ही चार लड़के भी आर्केस्ट्रा देखने गए थे। आर्केस्ट्रा देखने के बाद वे लौट रहे थे कि अचानक उनकी नजर एक नाबालिग लड़की पर पड़ी ।चारों में उसे जबरन पकड़ लिया, और मुंह दबाकर सुनसान स्थान पर ले गए। वहां चारों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और जाते समय धमकी भी दी ।
पीड़िता किसी तरह रोते बिलखते अपने घर पहुंची तथा परिजनों को अपने साथ हुए घटना के बारे में बताया ।घटना सुनकर परिजन हतप्रभ हो गए। नाबालिग पीड़िता के बताने के पश्चात परिजनों ने थाने में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया ।
पुलिस मुकदमे के आधार पर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। समाचार लिखने तक चारों अभियुक्त पुलिस हिरासत में है और पुलिस घटना की जांच कर रही है।
रिपोर्ट-प्रदीप कुमार पाण्डेय(मऊ, यूपी)