CRIME NEWS : नाबालिग लड़की का अपहरण कर किया रेप,आरोपी गिरफ्तार
1 min read

बहराइच। थाना रुपईडीहा क्षेत्र के अंतर्गत गंगापुर गांव की एक 14 वर्ष की नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता के मामा सोनू वर्मा के द्वारा रुपईडीहा थाने में शिकायत दर्ज कराया गया है।
जिसमें कहा गया है कि नाबालिग मेरी भांजी को फोन करके रात्रि 11 बजे गांव के बाहर एक बाग में बुलाया गया,तभी आरोपी ने लड़की को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसका अपहरण किया। जिसके बाद पीड़िता के साथ दुषकर्म किया।
लड़की के होश आने के बाद जब वह घर वापस लौटी और घटने के बारे में परिवार वालों को जानकारी दी, रुपईडीहा पुलिस ने घटना के नामजद आरोपी इमरान अली सलमानी पुत्र फारुक अली सलमानी निवासी बरवलिया के विरुद्ध पस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट – अब्दुल खबीर (बहराइच, यूपी)