Crime News__________ फंदे से लटकता मिला युवती का शव
1 min read

अमेठी । शुक्रवार को स्थानीय कस्बा स्थित गनी गली के निकट किराए के मकान में ब्यूटी पार्लर की दुकान कर रही 18 वर्षीय युवती का शव पंखे में फंदे के सहारे लटकता मिला ।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए औपचारिकता पूर्ण की।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम लगभग 05 बजे कोतवाली क्षेत्र के नाराअढ़नपुर निवासी आयुषी तिवारी उम्र 18 वर्ष पुत्री राजित राम तिवारी स्थानीय कस्बे में गनी गली के पास किराए के मकान में ब्यूटी पार्लर की दुकान करती थी ।
शुक्रवार को दुकान के अंदर युवती का शव पंखे में फंदे से लटकता मिला । सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की।