मां को तलाश रही है मासूमों की मासूमियत
1 min read
मथुरा । जनपद की तहसील महावन के अंतर्गत थाना जमुना पार गांव घोदरपुर की रहने वाली पूजा नाम की महिला हुई लापता मामला थाना जमुनापार के क्षेत्र राया रोड यमुना एक्सप्रेस हाईवे के पास घोदरपुर गॉव में एक परिवार रहता है जोकि रामबाबू पुत्र वसंता का है और रामबाबू की पत्नी पूजा नामक महिला पिछले कुछ सप्ताह से गॉव घोदरपुर से अचानक गायब हो गई I
रामबाबू के द्वारा अपनी सभी रिश्तेदारों में एवं जानकारियो में तलाश किया, परन्तु पीडित की पत्नी का पता नहीं चल सका I फिर पीड़ित रामबाबू ने थाना जमुना पार शिकायत दी है, शिकायत दर्ज हो गई है I परंतु अभी तक पीड़ित की पत्नी को जमुना पर पुलिस नहीं तलाश कर पाई है I इसी में पीड़ित रामबाबू के तीन बच्चे हैं जोकि अपनी मां को याद कर कर बहुत रोते हैं I
पीड़ित रामबाबू की तबीयत भी अक्सर खराब रहती है I जिला प्रशासन मथुरा मासूम बच्चों को उनकी मां वापस दिला पायेगा ! क्या मासूम बच्चों को इसी तरह रोना पड़ेगा ! पीड़ित की पत्नी पूजा के लापता हो जाने बाद से परिवार बहुत दुखी है I पीड़ित का कहना है कि उनकी पत्नी शौच के लिए गई हुई थी तभी सफेद कलर की एक इको बेन आई I बिना नंबर प्लेट की बेन से रामजीत पुत्र हरी सिंह वह दो अज्ञात व्यक्ति उतर कर शौच कर रही उसकी पत्नी को जबरन तमंचा का भय दिखाते हुए गाड़ी में डाल ले गए I
घटना को अंजाम देते हुए गांव के कुछ महिलाओं ने देखा पीडित ने घटना की जानकारी थाना जमुनापार पुलिस को दी परंतु वहां कोई सुनवाई नहीं हुई I जब भी पीड़ित थाने जाता है तो उनसे अपनी पत्नी के बारे पूछता है तो बस इतना ही कहते हैं कि ढूंढ रहे हैं परंतु अभी तक कोई पता नहीं है I पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां जाकर न्याय की गुहार लगाई है I पीड़ित के द्वारा अपनी पत्नी को ढूंढ लाने की बात कही I
पीड़ित काफी परेशान है, कई महीनो से बीमार है तथा उसके दिल में छेद है I पीड़ित के छोटे-छोटे दो बेटे वह एक बेटी है बच्चे भी रो-रो कर मां कह कर पुकारते है और मां वापस ढूंढ ने की बात करते रहते हैं I
रिपोर्ट- वीपीएस खुराना (मथुरा, यूपी)