FORCED CONVERSION CASE- बेटे का खतना कराने के चक्कर में पति की खुली पोल, शिकायत पर पुलिस ने लिया हिरासत में
1 min read
अयोध्या I
अपनी पहचान छिपाकर महिलाओं को झांसी में डालकर शादी करने का मामला अक्सर ही देखने को मिल जाता है लोग नाम और धर्म बदलकर धोखे में डालकर लड़कियों एवं महिलाओं को अपना शिकार बना लेते हैं और बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते हैं I इसी तरह एक मामला प्रदेश के अयोध्या जिले भी प्रकाश में आया है I
जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक ने मुंबई में गोरखपुर निवासी एक विधवा से अपना धर्म छिपा मंदिर में विवाह कर लिया। बेटे का खतना कराने की कोशिश की तो मामले की पोल खुल गई। प्यार में धोखा खायी महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत पुलिस को दी है। कोतवाली पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी को हिरासत में लिया है।
गोरखपुर के सहजनवा की रहने वाली महिला की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि वह अपने पति के साथ मुंबई में रहती थी। उसके दो बच्चे, 13 साल का एक बेटा और एक साल की बच्ची है। मुंबई में ही उसके पति की मृत्यु हो गई। जिसके बाद बगल की खोली में रहने वाले एक युवक ने महिला के साथ शादी करने का प्रस्ताव दिया।
उसका आरोप है कि युवक ने अपना नाम दिलीप बताया और मुंबई के ही एक मंदिर में उससे हिन्दू-रीति-रिवाज के मुताबिक शादी की। कुछ दिनों पूर्व वह बच्चों के साथ यहां बीकापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव में आयी।
मामला उसे समय तब सामने आया जब महिला गांव और उसके तथाकथित पति ने 13 साल के बेटे का खतना कराने की कोशिश की और निकाह का दबाव बनाया तो पता चला कि खुद को दिलीप बताने वाला वास्तव में शहनवाज है।
अपनी असली पहचान छिपाकर शादी करने के बाद अब उसका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।