डीएम ने पीएम फसल बीमा योजना के प्रचार- प्रसार वाहन को दिखाई हरी झंडी
1 min read
अमेठी I जिले के लोगों का मुख्य व्यवसाय खेती है और खेती पूरी तरह प्रकृति पर निर्भर रहती है अधिक बारिश, सूखा, तूफान या अन्य प्राकृतिक आपदाओं से फसलों के खराब होने का खतरा हमेशा रहता है I
प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले वित्तीय नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है जिसके प्रचार प्रसार के लिए आज कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह प्रचार वाहन प्रत्येक तहसील में जाकर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में अवगत कराएगा। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी रविकांत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जनपद अमेठी के समस्त ग्राम पंचायतों में धान की फसल अधिसूचित है जिसमें प्रति हेक्टेयर ₹79600 की धनराशि बीमित की जाती है जिसमें प्रीमियम दर बीमित राशि का 2 प्रतिशत रुपये 1592 प्रति हेक्टेयर है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा ऋणी एवं गैर ऋणी दोनों प्रकार के किसानों द्वारा कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जनपद में खरीफ फसलों के बीमा हेतु शासन स्तर से इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस बीमा कंपनी को नामित किया गया है तथा बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।
उन्होंने जनपद के समस्त किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा है कि वह अपनी फसल को प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए बीमा अवश्य कराएं।
इस अवसर पर उक्त के अतिरिक्त उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी हरिओम मिश्रा, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश मिश्रा एवं अपर जिला कृषि अधिकारी शुभम पांडे उपस्थित रहे।