कृषक मेला व गोष्ठी का आयोजन
1 min read
गाजीपुर। जनपद के भांवरकोल विकास खंड कार्यालय परिसर में आज दोपहर को कृषि विभाग गाजीपुर के तत्वावधान में कृषक मेला एवं कृषक गोष्टी/कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण कृषक जागरुकता कार्यक्रम का योजना का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि वैज्ञानिकों ने बीज शोधन, जैविक खेती,प्रधान मंत्री सम्मान निधि योजना,कृषि यंत्रीकरण, प्राकृतिक खेती, मत्स्य पालन,कृषि अनुदान इत्यादि के विषय में विस्तृत रुप से उपस्थित किसानों को बताया गया।
जिला उद्यान अधिकारी शैलेश कुमार दूबे ने बागवानी, फसलों के विषय में दी जाने वाले अनुदान एव कृषि विज्ञान केन्द्र के शशांक शेखर ने कृषि विकास करने के तरीके बताए तो खंड विकास अधिकारी रामकृपाल यादव ने कहा कि कृषि संबंधी सरकारी सहयोग/दी जाने वाले लाभकारी योजनाओं का लाभ अवश्य उठाने चाहिए।
कृषकों की चहुंमुखी विकास करने के लिए हर संभव तरीकों से सरकारें प्रयास कर रही हैं। मुख्य अतिथि तौर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आनन्द राय मुन्ना ने आयोजन में किसानों की काफी कम उपस्थिति पर नाराजगी जताई और कहा कि यदि सरकार की योजना संबंधित आयोजनों की खाना पूर्ति ही करने है तो आगे से ऐसा आयोजन इस विकास खंड में आयोजित नहीं किये जाये। सूचना के अभाव में काफी कम संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।
इस अवसर पर गणमान्य किसान/नागरिक विनोद राय,बृजवासी पांडेय, रविन्द्र राय रविकांत उपाध्याय, ओमप्रकाश पांडेय,शशांक राय,राकेश राय, कृष्ण कुमार वर्मा, सत्येन्द्र नाथ राय, सचिवों में सूर्य भान राय,चंद्रिका प्रसाद,अजित गौतम ,आदि उपस्थित रहे। संचालन डा संदीप सरोज ने किया जबकि आभार व्यक्त एडीओ एजी कृष्ण कुमार ने किया।
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार पाण्डेय (गाजीपुर, अमेठी)