चोरी की योजना बनाते समय आधा दर्जन अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन के दौरान निरीक्षक अजयेन्द्र कुमार थाना जामो मय हमराही क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि निर्माणाधीन खन्ना पेट्रोल पम्प के पास झोपड़ी में कुछ संदिग्ध व्यक्ति बैठे है जो किसी आपराधिक घटना कारित करने की योजना बना रहे हैं ।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुंचकर 06 व्यक्तियों रवीन्द्र कुमार लोध पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी मोलवी कला थाना जायस जनपद अमेठी उम्र करीब 24 वर्ष, अमर जीत पुत्र सुख नन्दन लोध निवासी हसन का पुरवा मजरे हरकरनपुर थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष, राधेश्याम पुत्र जगपाल लोध निवासी हसन का पुरवा मजरे हरकरनपुर थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष, रोहित पासी पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम महतो का पुरवा मजरे सुजानपुर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष, कैलाश पुत्र अर्जुन रैदास निवासी महतो का पुरवा मजरे सुजानपुर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी व शिव प्रसाद पुत्र रामसुंदर लोध निवासी हसन का पुरवा मजरे हरकरनपुर थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष को हिकमतअली से घेर कर समय करीब 01:35 बजे रात्रि में पकड़ लिया गया ।
अभियुक्त अमरजीत ने होण्डा साइन मो0सा0सं0 UP32NA9711, अभियुक्त राधेश्याम ने अपाचे मो0सा0सं0 UP36P6087 व स्पलेण्डर मो0सा0सं0 UP36-6510 तथा अभियुक्त रवीन्द्र कुमार ने टीवीएस मो0सा0सं0 UP36P8233 को अपना बताया तथा अभियुक्तगणों से उक्त मोटरसाइकिल वाहनों के कागज मांगने पर दिखा न सके ।
तलाशी से रवीन्द्र कुमार लोध के कब्जे से 01 अदद अवैद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, अमर जीत के कब्जे से 01 अदद लोहे का साबड़, राधेश्याम के कब्जे से 01 अदद लोहे का साबड़, रोहित पासी के कब्जे से 01 अदद पेचकश, कैलाश के कब्जे से 07 चाभियों का 01 गुच्छा आदि चोरी करने का सामान बरामद हुआ ।
पूछताछ में सभी ने बताया कि हम लोग रवीन्द्र कुमार लोध के बुलाने पर कस्बा जायस में चोरी करने के इरादे से चोरी करने के उपकरण तमंचा, कारतूस, लोहे के चापड़, पेचकश, चाभियों के गुच्छे आदि के साथ यहां इकहट्ठा हुये थे । बरामदगी व गिरफ्तारी के संबन्ध में थाना जामो पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।