Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

अमेठी पुलिस की बड़ी कामयाबी, 72 घण्टे में डकैती का खुलासा, 04 अभियुक्त गिरफ्तार

1 min read

 

अमेठी I जिले के रामगढ़ कस्बे में बीती 28/ 29 जून की रात को खाद व्यवसायी के घर पड़ी डकैती का जिले की पुलिस ने मात्र 72 घण्टे कर बड़ी कामयाबी हासिल की I

पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने घटना के 72 घण्टे में डकैती खुलासा करते हुए बताया कि थाना रामगंज, स्वाट/सर्विलांस टीम अमेठी व थाना पीपरपुर की संयुक्त टीम द्वारा 02 जून की रात मुखबिर की सूचना पर 04 अभियुक्तों सूरज सरोज पुत्र राधेश्याम सरोज निवासी अतरसन थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष, धीरज यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद यादव निवासी बहाउद्दीनपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष, नसीम कुरैशी पुत्र मो0 रफी निवासी कस्बा रामगंज थाना रामगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष, संजय सोनी उर्फ धाकड़ पुत्र गंगाराम सोनी निवासी गल्लामण्डी कस्बा व थाना रामगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष को जनता इण्टर कॉलेज रामगंज के पास से समय करीब 10:10 रात्रि में गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्तों के कब्जे से बरामद स्पेलेण्डर मोटर साइकिल सं0 यूपी 72 के 1081 के कागज मांगने पर दिखा न सके । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 392 भादवि के स्थान पर धारा 395,412 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी ।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि अन्य 02 साथी सुशील कश्यप व कुन्दन भी थे I दोनों अभी फरार हैं I

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना के अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी अमेठी के नेतृत्व में कुल 04 टीमें गठित कर उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक आदेश निर्देश दिए गये थे ।

 

पीड़ित ने घटना की तहरीर में दिया था ये विवरण

विगत 29 जून चन्द्र प्रकाश जायसवाल उर्फ लवकुश पुत्र स्व0 ओम प्रकाश जायसवाल ग्राम रायपुर पोस्ट रामगंज थाना रामगंज जनपद अमेठी द्वारा थाना रामगंज पर लिखित तहरीर दी गयी कि 28/29 जून की रात्रि करीब 12.30 बजे मेरे घर के छत पर लगे लोहे की जाल को काटकर तीन अज्ञात लोग घुस आये तथा मेरे कनपटी पर तमंचा लगाकर तिजोरी में रखा लगभग 02 लाख रूपया व आलमारी मे रखा 01 लाख रूपया *(कुल 03 लाख रूपये)*, 03 सोने की चैन, 03 सोने की कुण्डल, 02 सोने का कान का सहारा, सोने का ब्रेसलेट, 07 सोने की अंगूठी, 04 सोने का लाकेट, 03 सोने का मंगल सूत्र, 04 चूड़ी व 03 पायल चांदी के लूटकर भाग गये, उक्त सूचना पर थाना रामगंज पर मु0अ0सं 79/23 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी ।

घटना के अनावरण हेतु गठित टीम

पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी अमेठी के नेतृत्व में कुल 04 टीमें गठित कर उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक आदेश निर्देश दिए गये थे । इनके प्रयासों एवं उच्च अधिकारियों के दिशाा-निर्देशों के चलते घटना का अनावरण हुआ है I

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया घटना की कहानी

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग अपने अन्य 02 साथी सुशील कश्यप व कुन्दन के साथ मिलकर दिनांक 28/29 जून की रात्रि को योजना बनाकर चन्द्र प्रकाश जायसवाल के घर पर छत पर लगी लोहे की जाली को मोड़कर घर में घुसकर तमंचे के बल पर डरा-धमका कर 03 लाख रुपये नकद व जेवरात लूट लिये थे ।

इस घटना में नसीम कुरैशी, सूरज व धीरज यादव मकान के पीछे से छत के रास्ते घर में घुस गये थे तथा संजय सोनी, सुशील कश्यप व कुन्दन घर के बाहर निगरानी कर रहे थे । लूट के कुछ रुपये व जेवरात पहले ही आपस में बांट लिये थे व शेष आज बांटने वाले थे । हम लोगों के कब्जे से बरामद रुपये व जेवरात उसी घटना के हैं ।एसपी ने  इस सफलता के लिए गठित टीमों  के  सदस्यों को बधाई दी है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »