दलित युवक की हत्या से सनसनी,नीम के पेड़ में रस्सियों से बंधा मिला शव
1 min read

अमेठी।
थाना क्षेत्र इन्हौना के कोटवा गांव में रविवार/सोमवार की रात्रि एक दलित युवक की हत्या से सोमवार की सुबह गांव में सनसनी फ़ैल गई।युवक की लाश रस्सी से जकड़ी हुई एक नीम के पेड़ के तने में बंधी हुई थी।
सूचना पर इन्हौंना थानाध्यक्ष ,क्षेत्राधिकारी तिलोई तथा शिवरतन गंज थानाध्यक्ष मय दल बल और मोहनगंज थानाध्यक्ष मय दल बल मौके पर पहुंचे हैं और शव को कब्जे में कर इन्हौना थाने ले गए I मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी रक्षाराम रावत 27वर्ष पुत्र राम किशोर रावत रविवार शाम को घर से निकला था और रात वापस नहीं आया I सोमवार की सुबह रक्षा राम का शव कोटवा गांव में शीतला प्रसाद मौर्य के दरवाजे नीम के पेड़ के तने से रस्सी से हाथ पैर जकड़ा हुआ ग्रामीणों ने देखा I

मामले की सूचना ग्रामीणों द्वारा इन्हौना थाना को दी गई सूचना पर इन्हौंना थाना प्रभारी कंचन सिंह मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सीओ अजय कुमार सिंह भी मौके पर शिवरतनगंज और मोहनगंज की फोर्स के साथ पहुंचे।और शव को रस्सी से खुलवाकर कब्जे में किया।
एसपी ने किया घटनास्थल का किया मुआयना
पुलिस अधीक्षक इलामारन ने मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये I घटना के संबंध में उन्होंने कहा कि घटना से जुड़े पहलुओं की प्रारंभिक जांच की जा रही है, तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। और घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा I